सुरेंद्र जैन,धरसीवां। रायपुर बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के सांकरा से सिमगा तक निर्माणाधीन सिक्स लाइन सड़क में अंडर ब्रिज का निर्माण नहीं होने से स्कूली छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. रविवार को बड़ी संख्या में सिलतरा स्कूल के बच्चे पालकों के साथ मुरेठी व आसपास के गांव लोग और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा को अपनी इस समस्या से अवगत कराया. इसके बाद पुलिस थाने में ज्ञापन सौंपा गया.

बच्चों का कहना है कि सालों से मुरेठी, सिलतरा मीडिल और हाईस्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं. जाते समय नेशनल हाइवे पार करना पड़ता है. पहले सिंगल सड़क होने से परेशानी नहीं होती थी. अब सिक्स लेन हो जाने से सड़क पार करने में खतरा बढ़ गया है. बच्चों की मांग है कि वहां पर स्टापर की व्यवस्था और नाली की व्यवस्था एनएच विभाग और संबंधित निर्माण एजेंसी तुरन्त कराए. इसके साथ ही उक्त स्थान पर अंडर ब्रिज का जल्द से जल्द निर्माण हो.

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा एवं युवा कांग्रेस नेता साहिल खान ने बताया कि मुरेठी से ओधोगिक क्षेत्र सिलतरा के फेस टू को पार करते हुए बिजली ऑफिस के सामने से पुराने सिलतरा चौक से ग्रामीण बच्चे सिलतरा बाजार क्षेत्र में स्थित स्कूल जाते हैं. वही ओधोगिक क्षेत्र होने से इस चौक में दिनभर भारी वाहनों की बड़ी संख्या में आवाजाही होती है. बाबजूद इसके एनएच ने जनसुनवाई में आश्वासन के बाद भी न तो सिलतरा के पुराना चौक में अंडर ब्रिज बनाया न ही सांकरा में बनाया और अब सड़क पहले से कई गुना चौड़ी होने एवं साइकिलों के निकलने की व्यवस्था न होने से बच्चे ही नही ग्रामीण मजदूर सभी लोग जान हथेली पर लेकर सड़क पार करते है. कई बार यहां दुर्घटनाये भी होने से ग्रामीण अब बच्चों को लेकर चिंतित रहते है.

ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धरसींवा को अपनी समस्याओं से अवगत कराने के बाद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दयरगेश वर्मा और साहिल खान के साथ धरसींवा पुलिस थाने में  जाकर इस समस्या के समाधान के लिए ज्ञापन दिया है. जिसमें बच्चों के साथ मुरेठी के जनप्रतिनिधि एवं ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा ब्लॉक सचिव साहिल खान रवि लहरी मुरेठी सरपंच प्रतिनिधि और युवा मंच संरक्षक मनीराम अध्यक्ष सूर्यकांत उपाध्यक्ष किरण के साथ साथ सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद थे.

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के साथ ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि दो दिन के भीतर एनएच और उनकी निर्माण एजेंसी ने समस्या का निराकरण नहीं किया, तो निर्माण एजेंसी पुंज लॉयड के कपसदा साइडिंग ऑफिस के सामने आंदोलन किया जाएगा.