स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत तो 4 नवंबर से हो रही है. और फिर इसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. इस दौरे पर टीम इंडिया को टी-20 सीरीज भी खेलनी है. जिसके लिए जब टीम इंडिया का ऐलान किया गया तो एम एस धोनी को नहीं चुना गया.विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर उनकी जगह पर रिषभ पंत को टीम में शामिल किया गया.

जिसके बाद कयासों का बाजार गर्म हो गया कि क्या एम एस धोनी को बाहर किया गया है. फिर उन्हें आराम दिया गया, अलग-अलग जगह से अलग-अलग बयान आ रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एम एस धोनी को टी-20 टीम से आराम नहीं दिया गया है बल्कि ड्रॉप किया गया है. और अब धोनी को टी-20 टीम में नहीं चुने जाने के बाद सचिन तेंदुलकर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि मुझे नहीं पता कि इसके पीछे सेलेक्टर्स की क्या मानसिकता है. और ड्रेसिंग रूम में क्या माहौल है. उन्होंने कहा कि जो फैसले लिए हैं वो उनके बीच ही रहने चाहिए. मैं इस पर कोई सवाल नहीं उठा सकता.

सचिन ने कहा धोनी हर फॉर्मेट में खतरनाक खिलाड़ी रहे है. वो जानते हैं उन्हें क्या करना चाहिए सचिन ने कहा मैंने भी ऐसा पल देखा है और मुझे पता था कि मुझे क्या करना है.धोनी भी बहुत अच्छे से जानते हैं कि उन्हें क्या करना है.