स्पोर्ट्स डेस्क- भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने भारतीय खिलाड़ियों की सालाना कॉन्ट्रैक्ट सूची जारी कर दी है. यह कॉन्ट्रैक्ट अक्टूबर 2020 से सितंबर 2021 की अवधि के लिए मान्य रहेगा. इस नए कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक कप्तान विराट कोहली, सीमित ओवर्स के उप कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह A+ श्रेणी में बरकरार हैं, जबकि अन्य श्रेणियों में कुछ बदलाव हुए हैं.

इसे भी पढ़ें:  IPL 2021: आखिर विराट कोहली को मैच रेफरी ने क्यों लगाई फटकार, जानिए वजह…

A+ में सिर्फ तीन नाम

BCCI के मुताबिक 7 करोड़ सालाना सैलरी वाली इस श्रेणी में कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह का नाम है.

A श्रेणी में 10 खिलाड़ी

BCCI के मुताबिक 5 करोड़ की सैलरी वाली इस श्रेणी में इस बार 10 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। इनमें रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या हैं.

ग्रेड B में 5 नाम

BCCI के मुताबिक 3 करोड़ की सैलरी वाली इस सूची में ऋधिमान साहा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर और मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया है.

ग्रेड C में 10 खिलाड़ी

BCCI के मुताबिक सालाना एक करोड़ वाली इस सूची में कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुन्दर और मोहम्मद सिराज को रखा गया है.

Breaking: UP CM Yogi Adityanath tests positive for coronavirus; Announces the Same on Twitter

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें