स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-14 में मंगलवार को एक ही मुकाबला खेला जाएगा. मैच दो ऐसी टीम के बीच है, जो मौजूदा सीजन में भी शानदार खेल दिखा रही हैं. मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. मुकाबले की शुरुआत शाम 7.30 बजे से चेन्नई में होगी. जिस पर सबकी नजर रहने वाली है.

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस दोनों ही टीम मौजूदा सीजन में शानदार खेल दिखा रही हैं. दिल्ली कैपिटल्स जहां बड़े बड़े स्कोर को चेज कर मैच जीत रही है, तो वहीं मुंबई इंडियंस की टीम भले ही बड़ा स्कोर नहीं बना पा रही है, लेकिन उसे ही डिफेंड करने में कामयाब हो रही है और जीत हासिल कर रही है.

इसे भी पढ़ें- IPL 2021: चेन्नई सुपरकिंग्स की सुपर जीत, अगर नहीं देखा मुकाबला, तो यहां पढ़िए पूरे मैच का हाल 

दिल्ली कैपिटल्स ने मौजूदा सीजन में अबतक 3 मैच खेले हैं. जिसमें से 2 मैच में जीत दर्ज की है, जबकि एक मैच में हार मिली है. प्वाइंट टेबल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम दूसरे नंबर पर है, तो वहीं मुंबई इंडियंस की बात करें तो इस टीम ने भी 3 मैच खेल लिए हैं. जिसमें दो मैच में इस टीम ने भी जीत दर्ज की है, जबकि एक मैच में मुंबई इंडियंस की टीम को भी हार का सामना करना पड़ा है.

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने दो जो मुकाबले जीते हैं. उसमें अपने पिछले मैच में ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 196 रन के टारगेट को चेज कर मैच जीता और 6 विकेट से जीत दर्ज की. वहीं जिस एक और मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत दर्ज की है. उसमें चेन्नई सुपरकिंग्स को 7 विकेट से हराया था. इस मैच में 189 रन के टारगेट को चेज किया था. मतलब साफ है दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी दमदार है और अपने बल्लेबाजी के दम पर अबतक मौजूदा सीजन में बड़े बड़े टारगेट चेज कर मैच जीत रही है.

वहीं मुंबई इंडियंस की बात करें, तो अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने सनराइजर्स हैदाराबाद के खिलाफ 150 रन बनाने के बाद भी 13 रन से जीत दर्ज करने में कामयाब रही, तो वहीं एक और जीत कोलकाता नाइटराइडर्स को हरा कर दर्ज किया. जिसमें 153 रन का टारगेट देने के बाद भी मुंबई की टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की. मतलब साफ है ये टीम मौजूदा सीजन में अबतक अपनी गेंदबाजी की बदौलत मैच में जीत हासिल कर रही है.

ऐसे में अब दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिल सकता है. अब देखना ये है कि रोहित की कप्तानी वाली टीम के खिलाफ रिषभ पंत किस रणनीति के साथ मैदान पर अपनी टीम को उतारते हैं.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें