स्पोर्ट्स डेस्क- IPL के नए सीजन की शुरुआत में अब बस कुछ दिन ही बाकी हैं. सभी खिलाड़ी धीरे-धीरे अपनी टीमों से जुड़ रहे हैं. कुछ खिलाड़ी तो अपना क्वॉरेंटीन समय पूरा करने के बाद नेट प्रैक्टिस भी शुरू कर चुके हैं. IPL के पिछले सीजन में देखने को मिला था. जब IPL शुरू होने के महज कुछ दिन पहले ही सुरेश रैना और हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ियों ने चेन्नई सुपरकिंग्स जैसी टीम से अपना नाम वापस ले लिया था, जिसका खामियाजा चेन्नई सुपरकिंग्स को टू्र्नामेंट में भुगतना भी पड़ा था.

इसे भी पढ़ें: एबी डिविलियर्स ने अब ऑल टाइम आईपीएल इलेवन का किया ऐलान, टीम का कप्तान कोहली नहीं बल्कि इस दिग्गज को चुना

टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था टीम बैलेंसिंग प्लेइंग इलेवन भी नहीं बना पा रही थी, क्योंकि रैना और भज्जी दोनों ही टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक थे. सुरेश रैना तो यूएई जाने के बाद वहां से वापस हो गए थे. अब जब IPL का नया सीजन शुरू होने को है, तो हरभजन सिंह  ने खुलासा किया है कि आखिर ऐसी क्या वजह है, जो उन्होंने आईपीएल के पिछले सीजन में न खेलने का फैसला किया था. आईपीएल के पिछले सीजन तक हरभजन सिंह चेन्नई सुपरकिंग्स टीम का हिस्सा थे लेकिन इस नए सीजन में अब वो कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम का हिस्सा होंगे. 

हरभजन सिंह इस बार केकेआर की टीम से खेलते नजर आने वाले हैं 

हरभजन सिंह के मुताबिक पिछले साल जब आईपीएल का आयोजन हुआ था, तो उस समय भारत में कोविड –19 वायरस अपने चरम पर था. मैं अपने परिवार के बारे में चिंतित था और वापस आने के बाद भारत में कठिन क्वॉरेंटीन के बारे में भीलेकिन इस साल ये भारत में हो रहा है. हमें अब न्यू नॉर्मल में आने की आदत हो गई है. वैक्सीन भी आ गई है. इसके अलावा मेरे परिवार ने मेरा साथ दिया. मेरी पत्नी गीता ने मुझे बोला कि मुझे जाना चाहिए और खेलना चाहिए.

इसे भी पढ़ें:  IPL शुरु होने के बस कुछ दिन पहले ही कोलकाता नाइटराइडर्स को लगा बड़ा झटका, टीम का स्टार खिलाड़ी हुआ कोरोना पॉजिटिव

क्रिकेट में लगातार एक्टिव होने को लेकर हरभजन सिंह कहते हैं कि ये सवाल इसलिए पूछे जाते हैंक्योंकि मैंने बहुत दिनों से क्रिकेट नहीं खेला है. इसलिए टीम नीलामी में थोड़ा रक्षात्मक हैं और वे मेरे लिए बोली नहीं लगाना चाहती थींलेकिन मैं आपको यह सब याद दिला दूं कि जब मैंने 2019 के आइपीएल में सीएसके के लिए अच्छा प्रदर्शन किया थातो मैंने कोई घरेलू क्रिकेट नहीं खेली थी, मैं कैंप में आया तैयारी की और मैच में गया। मेरे स्तर और अनुभव परमुझे पता है कि क्या करने की आवश्यकता है.

इसे भी पढ़ें:  पूर्व भारतीय कप्तान का बड़ा बयान, ये युवा खिलाड़ी बन सकता है टीम इंडिया का कप्तान

बहरहाल, अब हरभजन सिंह आईपीएल के इस सीजन में केकेआर की टीम से खेलते नजर आने वाले हैं. जहां देखना दिलचस्प होगा कि वो आईपीएल के इस सीजन में क्या कमाल करते हैं. 

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें राजधानी 

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें