रायपुर. प्रदेश में एनएसयूआई के ‘बेहतर भारत’ अभियान के तहत छात्र अपनी समस्याओं को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी तक पहुंचा रहे है. जिसका निराकरण भी किया जा रहा है. इस अभियान को छत्तीसगढ़ के पूरे 27 जिलों में चलाया जा रहा है. जिसको लेकर जल्द ही पूरे जिलों में ‘बेहतर भारत’ अभियान के प्रभारी की भी नियुक्ति की जाएगी. बता दें कि इस अभियान की शुरूआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मेकाहारा आडिटोरियम में किया था. 

अब तक इस अभियान में 5 हजार से अधिक छात्रों ने अपना पंजीयन कराया है. छग एनएसयूआई पूरे प्रदेश भर में 50 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को जोड़ने का टारगेट लेकर चल रहा है. एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने नेतृत्व में सभी जिलों के महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव में जाकर इस अभियान का प्रचार प्रसार किया जा रहा है. एनएसयूआई ने सभी छात्रों से अपील की है कि इस अभियान से जुड़कर अपनी समस्याओं को राहुल गांधी तक पहुंचाए, जिससे आपके अधिकार सुरक्षित हो जाए.