हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर पुलिस ने बीएसएफ में पदस्थ सब इंस्पेक्टर के बेटे अजय शर्मा के अंधे कत्ल से पर्दा हटा दिया है। इंदौर पुलिस ने मृतक की कॉल डिटेल के आधार पर कार्रवाई करते हुए सिद्धार्थ और राकेश को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को नासिक से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने 2500 रुपए के लेन-देन को लेकर सब इंस्पेक्टर के बेटे अजय शर्मा की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मृतक के सोने की चेन और मोबाइल भी जब्त कर लिया है।

BREAKING: शिवपुरी में पटाखा विस्फोट मामलाः दो मजदूरों की मौत, 12 से अधिक घायल, घायलों में महिलाओं की संख्या ज्यादा

बीएसएफ में पदस्थ सब इंस्पेक्टर के बेटे की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मंगलवार को एसीपी राजेश भदौरिया ने मामले का खुलासा किया। भदोरिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एरोड्रम थाना क्षेत्र के तिरुमल टाउनशिप के पास खाली मैदान में बीएसएफ में पदस्थ सब इंस्पेक्टर के बेटे अजय शर्मा की लाश मिली थी। लाश के सिर को पूरी तरह कुचल दिया गया था।

लोकायुक्त की कार्रवाईः 5 हजार घूस लेते PCO गिरफ्तार, विवाह सहायता राशि देने के बदले मांगी थी रिश्वत

आरोपियों के मोबाइल लोकेशन के आधार पर इंदौर पुलिस गुजरात पहुंची थी। इसी दौरान दोनों आरोपी गुजरात से फरार होकर नासिक आ गए थे। गुजरात पुलिस के सहयोग से आरोपियों को नासिक से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि उसने हत्या 200 रुपए के लेन-देन को लेकर की थी। अजय शर्मा ने आरोपी से 2500 रुपए मांगे थे। इसी बात को लेकर विवाद हो गया था। पैसे नहीं दोने पर दोनों ने पहले गला दबाया था। उसके बाद पत्थर से सिर को कुचल दिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मृतक की सोने की चैन ओर मोबाइल भी जब्त कर लिया है।

BIG BREAKING: दिनभर शांत रहने के बाद देर रात खरगोन में फिर भड़का दंगा, दंगाइयों ने 5 वाहनों में लगाई आग, घरों पर पत्थर फेंके, 8वीं-9वीं समेत सभी परीक्षाएं स्थगित

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus