नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बुधवार को EVM के डेटा से वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) पर्चियों का 100 फीसदी मिलान की मांग वाली याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने तकनीक से जुड़े चार- पांच और बिंदुओं पर जानकारी लेने के बाद दूसरी बार फैसला सुरक्षित रख लिया। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग (election Commission) से पूछा कि कंट्रोल यूनिट या वीवीपैट में क्या माइक्रो कंट्रोलर (micro controller) स्थापित है? साथ ही चुनाव आयोग से EVM पर 4 सवालों के जवाब मांगे हैं।

Tamannaah Bhatia: IPL के अवैध स्ट्रीमिंग केस में फंसी एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, इसमें संजय दत्त का भी आ चुका है नाम, जानें- क्या है पूरा मामला

सुुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह सिर्फ इसलिए चुनावों को कंट्रोल नहीं कर सकते या निर्देश जारी नहीं कर सकते, क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के बारे में संदेह उठाया गया है। SC में जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने साफ कहा कि हम चुनावों को कंट्रोल नहीं कर सकते हैं। कोर्ट का कहना था कि हम किसी अन्य संवैधानिक अथॉरिटी के कामकाज को कंट्रोल नहीं कर सकते हैं। चुनाव आयोग ने हमारे संदेह दूर किए हैं. हम आपकी विचार प्रक्रिया को नहीं बदल सकते हैं। हम संदेह के आधार पर आदेश जारी नहीं कर सकते हैं।

Youtuber Manish Kashyap: बिहार के फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप आज बीजेपी में शामिल होंगे, बिहार में NDA के लिए करेंगे प्रचार

बता दें कि याचिकाओं में दावा किया गया है कि परिणामों में हेरफेर करने के लिए मतदान उपकरणों के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है। वहीं कोर्ट ने कहा कि वो वोटिंग मशीनों पर संदेह करने वालों और बैलेट पेपर के जरिए वापस चुनाव कराए जाने की वकालत करने वालों की विचार प्रक्रिया को नहीं बदल सकते हैं।

कोर्ट का कहना था कि हमें और जानकारी चाहिए, क्योंकि हम मामले की तह तक यानी गहनता से जानकारी चाहते हैं। जस्टिस खन्ना ने कहा, हमने अक्सर पूछे जाने वाले सवालों का अध्ययन किया। हम सिर्फ तीन-चार स्पष्टीकरण चाहते हैं। हम तथ्यात्मक रूप से गलत नहीं होना चाहते हैं, लेकिन अपने निष्कर्षों के बारे में पूरी तरह आश्वस्त होना चाहते हैं और इसलिए हमने स्पष्टीकरण मांगने के बारे में सोचा।

Zilingo ex-CEO Ankiti Bose: टेक स्टार्टअप जिलिंगो की फाउंडर अंकिति बोस ने को-फाउंडर पर लगाया उत्पीड़न और धोखाधड़ी का आरोप, FIR दर्ज

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के सिर्फ पांच मतदान केंद्रों के ईवीएम वोटों और वीवीपैट पर्ची का मिलान होता है

बता दें कि वर्तमान में वीवीपैट वैरिफिकेशन के तहत लोकसभा क्षेत्र की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के सिर्फ पांच मतदान केंद्रों के ईवीएम वोटों और वीवीपैट पर्ची का मिलान किया जाता है। इस महीने की शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव में सिर्फ पांच रैंडमली रूप से चयनित ईवीएम को सत्यापित करने के बजाय सभी ईवीएम वोट और वीवीपैट पर्चियों की गिनती की मांग करने वाली याचिका पर ईसीआई को नोटिस जारी किया था।

Sharad Pawar Manifesto: शरद पवार गुट ने जारी किया घोषणा पत्र, महिलाओं से किए कई बड़े वादे

सुप्रीम कोर्ट ने इन चार सवालों पर जवाब मांगा है

1).  कंट्रोल यूनिट या वीवीपैट में क्या माइक्रो कंट्रोलर स्थापित है?
2). माइक्रो कंट्रोलर क्या एक ही बार प्रोग्राम करने योग्य है?
3). EVM में सिंबल लोडिंग यूनिट्स कितने उपलब्ध हैं?
4). चुनाव याचिकाओं की सीमा 30 दिन है और इसलिए ईवीएम में डेटा 45 दिनों के लिए संग्रहीत किया जाता है. लेकिन एक्ट में इसे सुरक्षित रखने की सीमा 45 दिन है. क्या स्टोरेज की अवधि बढ़ानी पड़ सकती है?

पटना में JDU नेता की गोली मारकर हत्या: बाइक सवार बदमाशों ने बरसाईं गोलियां, शादी समारोह से लौट रहे थे