महासमुंद। जिले के तेंदुकोना थाना क्षेत्र के ग्राम शिकारिपाली गांव में गणेश विसर्जन के दौरान खुलेआम एक ही परिवार के लोगो के ने तलवार और हॉकी स्टिक निकालकर लहराया. इतना ही नहीं शिकारिपाली गांव के लोगों को खुले आम तलवार लहरा कर मारने की धमकी दी गई. इससे गांव में तनाव का माहौल है.  तलवार को देख लोगो में भय की स्तिथि निर्मित होकर अफरा तफरी मच गई.

दरसल, मामला ग्राम शिकारिपाली में ग्राम प्रमुख के बनने को लेकर बघेल परिवार और गांव वालों के बीच आपसी विवाद था. ग्राम शिकारिपाली के आक्रोशित भीड़ ने तलवार लहराने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर तेंदुकोना थाना के सामने मार्ग को बंद कर दिया. सड़क पर ग्रामीण बैठे हुए हैं. तलवार लहराने वाले लोगो की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं.

इसे भी पढ़ें : पंजाब सियासत : अंबिका सोनी ने मुख्यमंत्री बनने से किया इंकार, सुनील जाखड़ की खुलेगी किस्मत!

महासमुंद पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने कहा कि शिकारी पाली गांव के लोग गणेश विसर्जन करने जा रहे थे, तभी गांव के बघेल परिवार के कुछ लोगों ने तलवार लहराया है.

READ MORE- Mullah Baradar Taliban Co-Founder in Kabul for Government Talks

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत पर तलवार लहराने वाले व्यक्ती के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. हमारी टीम ग्रामीणों को समझाइश दे रही है. स्थिति पर काबू है.