हेरात प्रांत। प्रेम करना कई देशों में अपराध नहीं माना जाता, न ही प्रेमी-प्रेमिका का फोन पर बात करना, लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे. एक ऐसा देश है जहां प्यार पर वार किया जाता है. बॉयफ्रेंड से बात करने पर युवती पर कोड़े बरसाए गए हैं. युवती दर्द से कराहते हुए रहम की भीख मांगती रही, लेकिन निर्दयों का दिल नहीं पसीजा.

इसे भी पढ़ें:  VIDEO: राजधानी रायपुर के इस अस्पताल पर कार्रवाई की तैयारी में स्वास्थ्य विभाग…

बॉयफ्रेंड से कर रही थी बात

दरअसल, अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के एलान के बाद तालिबान (Taliban) ने क्रूरता दिखाना शुरू कर दिया है.  यहां हेरात प्रांत के हफ्तागोला गांव में एक युवती की बस इतनी गलती थी कि उसने फोन पर अपने बॉयफ्रेंड से बात की. इसके बाद युवती को बेहद खतरनाक सजा दी गई. तालिबान (Taliban) ने सरेआम 40 कोड़े मारे.

ये भी पढ़ें: US ने अपने नागरिकों से भारत छोड़ने को कहा, सीमित स्वास्थ्य सेवाओं का दिया हवाला

बॉयफ्रेंड से बात करने पर बेरहमी

जब उस युवती पर कोड़े बरसाए जा रहे थे, तब तालिबानी नेता इस क्रूर सजा का वीडियो बनाते रहे थे. हालांकि वीडियो को फेसबुक पर यह 13 अप्रैल को साझा की गई. वीडियो के वायरल होने के बाद इसे जिसने भी देखा वो दंग रह गया.

read more: Corona Fight: Siddhant Chaturvedi Composes a New Song to Uplift The Spirits Amid The Grim Pandemic

बॉयफ्रेंड को लेकर बरपा कहर

जानकारी के मुताबिक हेरात प्रांत के हफ्तागोला गांव में रहने वाली युवती ने शरिया कानून के खिलाफ जाकर अपने  बॉयफ्रेंड से फोन पर बात की थी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे सजा दिलाने के लिए तालिबान के पास ले गए. कट्टरपंथी मौलाना ने इस्लामी कानून के मुताबिक उसे कोड़े मारने की सजा सुनाई.

ये भी पढ़ें: US ने अपने नागरिकों से भारत छोड़ने को कहा, सीमित स्वास्थ्य सेवाओं का दिया हवाला

नहीं मिली रहम की भीख

जब युवती को सजा देनी थी उस समय वहां पर बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद रही. युवती पर 40 कोड़े बरसाए गए. उस समय जब कोड़े मारे जा रहे थे, तब दर्द से कराहते हुए युवती रहम की भीख मांगती रही. बुर्के में बैठी युवती यह कहती रही कि मुझे पश्चाताप है, मेरी गलती है, मैंने गड़बड़ कर दी है. मुझे माफ़ करदो, लेकिन उसे मारने का सिलसिला नहीं रुका. उसपर कोड़े मारते गए और धार्मिक कट्टरपंथी हंसते हुए उस दर्दनाक मंजर का मोबाइल फोन से रिकॉर्डिंग करते रहे.

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें