आशुतोष तिवारी,रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा में पुलिस लगातार गुंडों पर कार्रवाई कर रही है. बावजूद इसके अपराधी पुलिस को चुनौती देने से बाज नहीं आ रहे हैं. बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए अपराधियों ने पिस्टल से गोलियां चलाई और फिर जश्न मनाया. ताबड़तोड़ गोलियां चलने से इलाके में दहशत फैल गई. देखते ही देखते दबंगई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

सड़क पर बिछी लाशें: कहीं नानी-नातिन, तो कहीं परीक्षा देने जा रही छात्रा की हादसे में गई जान, अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत

पूरा मामला रीवा जिले के बैकुठपुर थाना क्षेत्र के तेदुन का है. बर्थडे पार्टी मना रहे आरोपियों ने खुशियों का इजहार पिस्टल से फायरिंग कर किया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है. पुलिस ने आरोपी नीलेश सिंह और अजय सिंह परिहार के खिलाफ दहशत फैलाने के उद्देश्य से वीडियो वायरल करने के मामले में धारा 336, 34 का प्रकरण पंजीबद्ध किया है.

CG के हाथियों का MP में आतंक: 2 दिन में 2 दंपत्ति समेत 5 लोगों को कुचलकर उतारा मौत के घाट, दहशत में ग्रामीण

हैरत की बात ये है कि इसमें से एक आरोपी अजय सिंह शासकीय स्कूल में शिक्षक है. इसके खिलाफ मारपीट, रास्ता रोकना और रंगदारी वसूलने जैसी शिकायतें दर्ज है. वहीं एक आरोपी आदतन अपराधी है. फायरिंग का वीडियो वायरल करने वाले नीलेश सिंह के खिलाफ लूट के तीन मामले पंजीबद्ध है. इसके अलावा एसटीएसी एक्ट के दो मामले दर्ज है. बावजूद इसके बेखौफ होकर ये अपराधी ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे है. वहीं आरोपी के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की जा चुकी है. पुलिस ने शिक्षक की करतूतों की फाइल कलेक्टर को सौंपी है. विभागीय कार्रवाई के लिए भी पत्र लिखा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus