Tejashwi Yadav News: कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा के तहत आज गुरुवार 5 दिसंबर को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खगड़िया पहुंचे. खगड़िया में एक बार फिर से तेजस्वी ने सीएम नीतीश की यात्रा पर खर्च होने वाले राशी (225 करोड़) पर सवाल उठाया.
दरअसल खगड़िया के कोशी कॉलेज मैदान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम का आयोजित किया गया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा पर तंज कसते हुए कहा- “अपनी ही जनता से संवाद करने के लिए ढाई सौ करोड़ रुपये खर्च किया जा रहा है. मुख्यमंत्री की यह यात्रा लूट की छूट है. अघिकारियों की यह यात्रा है.”
कब मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा?
तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी को संभल नहीं जाने देने पर मुख्यमंत्री यूपी सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस पुलिसिंग कहां कर रही है, वह गुंडागर्दी कर रही है. उनका एक ही काम है तनाव फैलाना. तेजस्वी यादव ने विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर डबल इंजन सरकार पर निशाना साधा. कहा, बिहार में भी एनडीए की सरकार है और केंद्र में भी नीतीश कुमार के सहयोग से बीजेपी सरकार चला रही है. ऐसे में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल पाता है तो फिर कब मिलेगा.
तेजस्वी ने बताया यात्रा का प्रयोजन
इस दौरान तेजस्वी यादव ने अपनी यात्रा के प्रयोजन को विस्तार से समझाते हुए कहा कि, राजद पूरे बिहार में पार्टी के जमीनी स्तर से जुड़े नेताओं के साथ बैठकर यह जानने और समझने का प्रयास कर रही है कि पार्टी और संगठन को कैसे और मजबूत बनाया जाए. इसमें जो वरिष्ठ नेता हैं, वह अपना अनुभव साझा करते हैं. जो जमीनी कार्यकर्ता हैं उनके भी सुझाव लिए जा रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें