निशा मसीह,रायगढ़. जिला कलेक्टर द्वारा कुछ कांग्रेसियों को जिला बदर कर दिया गया है. जिसे लेकर पार्टी ने आपत्ति जताई है. पार्टी ने कलेक्टर द्वारा की गई इस कार्रवाई को राजनीतिक षडयंत्र बताया है. कांग्रेस की माने तो ऐन चुनाव के वक्त की गई यह कार्रवाई सीधे तौर पर कांग्रेसियों कार्यकर्ताओं को परेशान करने के लिए की गई है.

जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष लोकेश साहू और चक्रधर नगर क्षेत्र के रहने वाले एक अन्य युवक व्हीनू जार्ज को को जिला बदर किया गया है. इसके आदेश कलेक्टर द्वारा जारी किया गया है. लोकेश के उपर दर्जनों अपराधिक मामले पेडिंग है. इन मामलो को लेकर एसपी ने जिला बदर की कार्रवाई के लिए कलेक्टर के पास अनुशंसा की थी. जिस पर कलेक्टर ने तत्काल निर्णय लेते हुए एसपी की अनुशंसा को अमलीजामा पहनाते हुए लोकेश और व्हीनू जार्ज के जिला बदर का आदेश निकाल दिया.

कलेक्टर के इस आदेश के तहत चक्रधर नगर पुलिस को सुचना भेजते हुए दोनों को एक साल तक रायगढ़ जिले की सीमा के आसपास प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है और इसका उल्लंघन पाए जाने पर कार्रवाई के लिए भी कहा है.

युवक कांग्रेस के अध्यक्ष को जिला बदर किए जाने के मामले को शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नगेन्द्र नेगी ने राजनीतिक षड्यंत्र बताया है. नेगी का कहना है कि इस मामले में खुद भाजपा विधायक ने भी लिखित रूप से शिकायत करके कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश की है और ऐन चुनाव के समय कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता को परेशान करने के लिए यह प्रक्रिया शुरू की है. नेगी कहते है कि इस मामले को लेकर वे जल्द ही सड़कों पर उतरेंगे.

वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान ने बताया कि लोकेश तथा व्हीनू के खिलाफ चक्रधर नगर थाने सहित अन्य थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज थे और इसी को लेकर कलेक्टर के पास जिला बदर की कार्रवाई हेतु अनुशंसा की थी और इस पर यह आदेश जारी हुआ है.