रायपुर. एक बार फिर लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का असर दिखा है. इस बार शासकीय डेंटल कॉलेज में जूनियर छात्र की रैगिंग के मामले में चार सीनियर छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जूनियर छात्र की रैगिंग के मामले को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुख्ता से प्रकाशित किया था.

खबर प्रकाशित किये जाने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने रैगिंग लेने वाले चारों सीनियर छात्रों को सस्पेंड कर दिया है. ये सभी छात्र सेकंड ईयर के है. रैगिंग लेने वाले इन छात्रों को कॉलेज प्रबंधन ने 1 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है साथ ही 6 महीने के लिए इन्हें हॉस्टल से भी बाहर किया गया है.

वही मामले में कार्रवाई के बाद ​पीड़ित छात्र शुभम ने लल्लूराम डॉट कॉम को धन्यवाद दिया है,

ये भी पढ़े… शर्मनाक : जूनियर स्टूडेंट की फ्रेंच कट दाढ़ी जरा भी नहीं भाया इन सीनियर छात्रों को, ऐसी रैगिंग ली कि अब कॉलेज भी नहीं जाना चाहता ये पीड़ित छात्र…

ये था मामला…

दरअसल पूरा मामला राजधानी के शासकीय डेंटल कॉलेज का है. जहां पीड़ित छात्र शुभम बीडीएस प्रथम वर्ष का छात्र है. छात्र ने बताया था कि वह 8 जून  को कॉलेज से वापस लौट रहा था तभी उसके सीनियर वासू राठौर और राज वर्मा समेत तीन अन्य साथी जो कॉलेज के नहीं थे. उन्होंने कॉलेज परिसर में रोक लिया और फ्रेंच कट दाढ़ी रखने के कारण उससे बदसलूकी करने लगे. सीनियर छात्र यहीं नहीं रुके उन्होंने उसके साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की भी धमकी दी. जिसके बाद पीड़ित ने तुरंत घटना की जानकारी अपने माता पिता को दी. जिसके बाद माता पिता ने कॉलेज पहुंचकर मामले की शिकायत कॉलेज के प्राचार्य से की थी.