नई दिल्ली। देश में इन दिनों विवेक अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की चर्चा के साथ इसमें शामिल पात्रों की भी चर्चा हो रही है. इसमें एक शख्स जिसके बारे में पहले कोई नहीं जानता था, वह है आतंकवादी फारूक अहमद डर उर्फ बिट्टा कराटे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस आतंकवादी की शादी एक सरकारी मुलाजिम से हुई है.

कश्मीर एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेस (KAS) अधिकारी असबाह अर्जुमंद खान ने वर्ष 2011 में यह जानते हुए शादी की थी कि बिट्टा कराटे आतंकवादी है. यह नहीं उसे बिट्टा कराटे से शादी करने का गर्व भी है. कराटे की पत्‍नी ने अपने एक इंटरव्यू में बिना किसी लाग-लपेट के कहा था कि ‘उनसे (कराटे) शादी करना मेरे लिए सम्मान की बात है. जब मेरे आस-पास के लोगों को पता चला कि मैं एक अलगाववादी के साथ शादी कर रही हूं, तो उन्होंने शुरू में बहुत चिंता जताई, लेकिन मैंने उन्हें समझाया कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है.’

इसे भी पढ़ें : लाल आंतक की शर्मनाक करतूतः बेकसूर ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, दहशतगर्दों ने शव को बीच सड़क फेक छोड़ा नक्सल पर्चा…

जानकारी के अनुसार, असबाह खान ने 1999 में कश्मीर विश्वविद्यालय से जन संचार और पत्रकारिता में एमए किया हुआ है, जिसके बाद उसने 2007 तक कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में काम किया. इसके बाद उसने 2003 से 2007 तक जर्मनी से Peace and Conflict Studies का Course भी किया है. असबाह ने वर्ष 2009 में कश्मीर प्रशासनिक सेवा की परीक्षा पास की थी. इसके बाद दिसंबर 2021 से वो कश्मीर में ग्रामीण विकास के निदेशालय रूप में काम कर रही है.

इसे भी पढ़ें : CG NEWS: इधर पहरा देती रही पुलिस, उधर राज्यसभा सांसद के घर पर हो गई चोरी, सोने के जेवरात और कैश पार

बता दें कि बिट्टा कराटे जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट का अध्यक्ष है, जिसने एक इंटरव्यू में कबूल किया था कि उसने 1990 के दशक में कई कश्मीरी हिंंदुओं की हत्या की थी. आतंकवाद के आरोप के चलते वो 1990 से 2006 तक जेल में था. इसके बाद 2019 में आतंकवाद को फाइनेंस करने के आरोप में उसे एक बार फिर गिरफ्तार किया गया था.