पुरुषोत्तम पात्रा, गरियाबंद. सर्व समाज के लोगों द्वारा 16 मई को गरियाबंद जिला बंद करने का आह्वान किया है. दरअसल अंकित सोनवानी पर आरोप लगाया गया है कि उसने एक नाबालिग बच्ची का अपहरण कर लिया है. मामला गरियाबंद जिले के नगर पंचायत छुरा का है.

नाबालिग को आरोपी शिक्षक कोचिंग बढ़ाता था. उसे बहला फुसला कर अपहरण कर  लिया है. पुलिस में रिपोर्ट के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है. इसके पहले भी आरोपी राजिम की एक लड़की का अपहरण कर चुका है. आरोपी खम्हारिपारा बिन्द्रानवागढ़ का रहने वाला है. वहीं छुरा के एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक है.

पुलिस जिले से गायब हुई इस बच्ची को ढुंढने के लिए एक अभियान शुरू किया है पुलिस ने इसका नाम अभियान तालाश रखा है. एसपी एमआर आहिरे ने अभियान को आगे बढ़ाते हुए बच्चों की पतासाजी के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए है.

पुलिस का कहना है कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए महिला बाल विकास, श्रम विभाग और खेल विभाग का सहयोग लिया जाएगा. साथ ही इस संबंध में सभी विभाग के अधिकारियों को बुलाकर चर्चा की गई.