अंकुर तिवारी. कांकेर. नक्सल विरोधी अभियान पर निकली बीएसएफ और जिला पुलिस बल के जवानों ने छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के बेचाघाट से 5-5 किलोग्राम के दो प्रेशर कुकुर बम बरामद किया है. बेचाघाट में तलाशी अभियान पर निकले जवानों को निशाना बनाने के लिए माओवादियों ने रास्ते में प्रेशर कुकुर बम लगा रखा था. जानकारी के मुताबिक बीएसएफ 121वीं बटालियन के कमांटेंड अजय कुमार, कंपनी कमांडर अखिलेश कुमार और छोटेबेठिया थाना प्रभारी जनक साहू के नेतृत्व में जवानों का एक दल नक्सलियों की खोजबीन के लिए बेचाघाट गए थे.

जहाँ रास्ते में ही माओवादी अतिवादियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए दो प्रेशर कुकर बम प्लांट कर रखा था. जिसे सुरक्षित निकाला गया उसके बाद सतर्कता पूर्वक जवानों ने धमाका कर निष्क्रिय कर दिया है. बीएसएफ कमांडेंट अजय कुमार के मुताबिक जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ जोरदार तरीके से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इससे बौखलाये माओवादियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रेशर कुकर बम को प्लांट कर रखा था.

लेकिन जवानों की नजर पड़ गई और दोनों बमों को विस्फोट कर उड़ा दिया गया है. उन्होंने कहा कि नक्सली संगठन में सक्रिय लोग पतझड़ के मौसम में सुरक्षा बलों को टारगेट करते रहते हैं. इसी मकसद से माओवादियों ने प्रेशर कुकर बम से उड़ाने की साजिश रची थी. जिसे समय रहते नष्ट कर दिया गया और माओवादियों के मंसूबे नाकाम हो गए. इसी के साथ बीहड़ जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है.