प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। डिप्टी कलेक्टर के घर को निशाना बनाने वाले चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले में मंगलवार को दो चारों को गिरफ्तार कर लिया है। पिछले दिनों दोनों चोर सिविल लाइंस जैसे पॉश इलाके में डिप्टी कलेक्टर और खातेगांव SDM त्रिलोचन गौड़ के घर में चोरी करने घुस गए थे। कुछ सामग्री नहीं मिलने की वजह से यह चोर किसी बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम तो नहीं दे पाए थे।
इसे भी पढ़ेः आईपीएल सट्टा खिलाते दो गिरफ्तार, एप के माध्यम से लग रही थी बोली
मगर डिप्टी कलेक्टर के नाम छोड़ी गई एक चिट्ठी वायरल होने की वजह से यह वारदात सुर्खियों में जरूर आ गई थी। जिसमें वह लिखकर गए थे कि जब पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना था कलेक्टर।
इसे भी पढ़ेः BREAKING: महिला किडनैपिंग केस में ब्लैक मेलिंग की साजिश करने वाले दो पत्रकारों पर एफआईआर दर्ज
सिटी कोतवाली टीआई उमराव सिंह ने कहा कि 32 वर्षीय आरोपी कुंदन ठाकुर और 24 वर्षीय शुभम जायसवाल दोनों निवासी बिहारीगंज, देवास को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 हजार रुपए नगदी और स्टील का एक डिब्बा जप्त कर लिया गया है।जबकि मुख्य आरोपी प्रकाश उर्फ गंजा अब भी फरार है।
इसे भी पढ़ेः ट्रिपल मर्डर के फरार आरोपी को पुलिस ने इंदौर से किया गिरफ्तार, जिला अस्पताल से हुआ था फरार
पुलिस को पकड़े गए आरोपियों से कड़ी पूछताछ में अब मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की भी उम्मीद जगी है। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को प्रारम्भिक पूछताछ में बताया है कि डिप्टी कलेक्टर के घर प्रकाश उर्फ गंजा ने चिट्ठी लिखकर छोड़ी थी।तीनों ही आरोपी नशे के आदी है। पुलिस अब आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।
इसे भी पढ़ेः यहां CMHO का भी फोन नहीं उठाते डॉक्टर साहब! चाय से जली मासूम दो घंटे दर्द से तड़पती रही, लेकिन नहीं आए डॉक्टर
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक