रवि गोयल, जांजगीर चांपा. चोरी की आए दिन हो रही वारदात से शहरवासी अपने घरों मे असुरक्षित महसूस करने लगे है. जिला मुख्यालय में स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम को बीती रात चोरो ने अपना निशाना बनाया . जांजगीर से चापा रोड़ स्थित इस एटीएम को अज्ञात चोरों के द्वारा तोडफोड़ भी की गई.मगर सफल नहीं हो सके.

आस-पास के रहने वाले रहवासियों ने जब सुबह देखा तो एटीएम की हालत क्षतविक्षत थी. जिसकी सूचना जल्द ही कोतवाली थाने में दी गई. मौके पर थाना कोतवाली पुलिस और बैंक प्रबंधक दोनों की टीम मौके पर पहुंचकर जांच किया. मामले की जानकारी पुलिस ने देते हुए कहा कि चोरों ने एटीएम को निशाना बनाया मगर एटीएम के अंदर रखा कैश वाले लॉकर को नहीं तोड़ पाये.जिससे एटीएम में रखा कैश सुरक्षित मिला.

फिलहाल पुलिस की टीम एटीएम मसीन में लगे सीसीटीव्ही के फुटेज खंगाल कर घटना की बारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है. गौरतलाब है कि घटना स्थल से महज 200 मींटर की दूरी पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय व अन्य अधिकारियों का निवास स्थान है. जहां अज्ञात बदमासों ने घटना को अंजाम दिया. वहीं इस सुरक्षित इलाके में हुई घटना के बाद शहरवासियों ने कहा कि शहर में रात्रि में सुरक्षा गश्त नहीं होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहा है.