अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश विधान सभा के मानसून सत्र का तीसरा दिन है। सदन में अनुपूरक बजट को लेकर चर्चा होगी। बजट में अलग अलग योजना के लिए प्रावधान किए गए हैं। समय पर ऋण न चुकाने वाले किसानों को सरकार ब्याज माफ़ी देगी। इसी कड़ी में सरकार ब्याज माफ़ी समाधान योजना लागू कर सकती है।

बजट में अटल गृह ज्योति योजना के लिए 750 करोड़ रुपये का प्रावधान है। संबल योजना के लिए 280 करोड़ का प्रावधान। मुख्यमंत्री कन्यादान और निकाह योजना के लिए 55 करोड़। लंबित छात्रवृत्ति के भुगतान के लिए 240 करोड़। पेयजल आपूर्ति योजना के लिए 151 करोड़ का प्रावधान। अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को आवाज सहायता के लिए 187 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

विधानसभा में चित्रकूट में श्रद्धा पहाड़ में खनन का मामला भी गूंजेगा। ध्यानाकर्षण के जरिए मामला उठाया जाएगा। जबलपुर में स्मार्ट क्षेत्र में सीवर लाइन का काम पूरा नहीं होने और मंदसौर में कोरोना काल में निजी संस्थाओं में मुफ्त शिक्षा देना बंद करने का मामला भी सदन में गूंजेगा। विधानसभा में 9519 करोड़ के सप्लीमेंट्री बजट पर भी चर्चा होगी।

18 सितंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनकर मध्यप्रदेश आएंगे। एमपी में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पीएम मोदी के कूनो आने के पहले तैयारी तेज हो गई। आज सीएम शिवराज दोनों ही कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। कार्यक्रम की रूपरेखा और काम को लेकर निर्देश देंगे। सुबह 11 बजे विधानसभा में सीएम की बैठक होगी।

जूडा का सरकार को अल्टीमेटम: कहा- ग्वालियर में मेडिकल छात्रों के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों को किया जाए सस्पेंड, नहीं तो…

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus