संतोष गुप्ता, जशपुर। अंचल कीखेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए जशपुर में खेल अकादमी की स्थापना की जाएगी. यह बात स्थानीय विधायक विनय भगत ने नगर में आयोजित 19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के समापन समारोह में कही. प्रतियोगिता के हाॅकी और फुटबाल स्पर्धा में शानदार खेल की बदौलत जशपुर जोन ने ओवरऑल चैम्पियनशिप का खिताब हासिल किया.

शहर के रणजीता स्टेडियम में विधायक विनय भगत के मुख्य आतिथ्य में शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का रंगारंग समापन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष हीरू राम निकुंज ने की। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य फुलकेरिया भगत, जशपुर जनपद अध्यक्ष शारदा प्रधान सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर उपस्थित थे.

मुख्य अतिथि विधायक विनय भगत ने प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जो लोग प्रतियोगिता में किन्ही कारणों से जीत हासिल करने से वंचित रह गए हैं, उन्हें मायूस होने की जरूरत नहीं है. हार के बाद ही जीत होती है. असफलता को चुनौती के रूप में स्वीकार करो, कहां और क्या कमी रह गई है, उसमें सुधार करो. उन्होंने आगे कहा कि शासन और प्रशासन का यह प्रयास रहेगा कि आगामी वर्ष की शालेय क्रीडा प्रतियोगिता एस्ट्रोट्रफ के मैदान पर हो.

खो-खो बालक में दुर्ग जोन रहा विजेता

खो-खो बालक 14 वर्ष की स्पर्धा में दुर्ग जोन विजेता रहा. कांकेर उपविजेता रहा जबकि तृतीय स्थान कोण्डागांव जोन ने प्राप्त किया. इसी तरह खो-खो बालिका 14 वर्ष की स्पर्धा में दुर्ग जोन विजेता रहा. जशपुर उपविजेता रहा जबकि तृतीय स्थान कांकेर जोन ने प्राप्त किया. फुटबाल बालक 14 वर्ष की स्पर्धा में कोण्डगांव विजेता बना. सरगुजा उपविजेता तथा जशपुर जोन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. फुटबाल बालिका 14 वर्ष में बस्तर ने विजेता तथा सरगुजा ने उपविजेता का खिताब जीता. जशपुर तीसरे स्थान पर रहा. हाॅकी बालक 19 वर्ष की स्पर्धा में जशपुर विजेता, कबीरधाम ने उपविजेता का खिताब जीता. राजनांदगांव जोन को इस स्पर्धा में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ.

हॉकी बालिका में राजनांदगांव जोन विजेता

हाॅकी बालिका 19 वर्ष की स्पर्धा में राजनांदगांव जोन विजेता रहा. सरगुजा उपविजेता तथा रायपुर जोन को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. फुटबाली डबल बालक 19 वर्ष में जशपुर विजेता तथा सरगुजा ने उपविजेता का खिताब जीता. कोरिया को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. फुटबाली ट्रिपल बालक 19 वर्ष का खिताब सरगुजा जोन ने जीता. कोरिया उपविजेता रहा जबकि बिलासपुर जोन ने तीसरा स्थान हासिल किया. फुटबाल फोर्थ बालक 19 वर्ष में जशपुुर विजेता सरगुजा उपविजेता तथा कोरिया तीसरे स्थान पर रहा. फुटबाल डबल बालिका 19 वर्ष में जशपुर विजेता, दुर्ग उपविजेता तथा कोरिया ने तीसरा स्थान हासिल किया. फुटबाल ट्रिपल बालिक 19 वर्ष में जशपुर विजेता, सरगुजा उपविजेता तथा कोरिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. फुटबाल फोर्थ बालिका 19 वर्ष में सरगुजा विजेता कवर्धा उपविजेता तथा कोरिया ने तीसरे स्थान प्राप्त किया.