केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर  आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उन्होंने राहुल गांधी को नाली का कीड़ा बता दिया, इतना ही नहीं उन्होंने अपनी सारी हदे पार करते हुए राहुल गांधी को मेंटल हॉस्टपीटल में भर्ती करा देने की बात कही.

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री अश्‍वनी चौबे में कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी को मानिसक रूप से बीमार बताया है. उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी का आकार गगन के सामान है. लोकसभा चुनावों में बीजेपी को हराने के लिए पूरा विपक्ष एकजुट हो रहा है लेकिन शायद उनको इस बात का अंदाजा नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता लोगों के बीच आज भी उतनी है जितनी पहले थी.

जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री अश्‍वनी चौबे ने सासाराम में राहुल गांधी को मानसिक रूप से बीमार बताते हुए कहा कि उन्‍हें मेंटल सिजोफ्रेनिया की बीमारी है. वो जिस तरह की बात करते हैं उससे लगता है कि उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. कांग्रेस और विपक्ष जिस तरह से गठबंधन कर रहे हैं, उससे गरीबों की हाय लगी है. राहुल गांधी गठबंधन की राजनीति का फायदा उठाना चाहते हैं लेकिन उनका मकसद कभी कामयाब नहीं होगा.

कौन है अश्विनी चौबे

केंद्र की मोदी सरकार में बक्सर के बीजेपी सांसद अश्विनी चौबे राज्यमंत्री है. वे बिहार सरकार में लंबे समय तक मंत्री रह चुके चौबे को स्वास्थ्य महकमे में काम करने का पुराना अनुभव है. वो बिहार की नीतीश सरकार के कार्यकाल में ये विभाग देख चुके हैं. यही कारण है कि मोदी कैबिनेट में चौबे को स्‍वास्‍थ्‍य व परिवार कल्‍याण राज्‍यमंत्री बनाया गया है.

बिहार के बक्‍सर से पहली बार सांसद बने अश्विनी चौबे पहले भागलपुर से लगातार पांच बार विधायक रह चुके हैं. उनकी बीजेपी के अलावा संघ में भी अच्छी पैठ है. गिरिराज सिंह के साथ-साथ वो भी अपने फायर ब्रांड इमेज के कारण चर्चित रहते हैं. चौबे पहली बार 1995 में भागलपुर में पहली बार विधायक बने थे. वर्ष 2005 में जब बिहार में राजग की सरकार बनी, जब अश्विनी चौबे नगर विकास मंत्री बनाए गए थे. बाद में वे राज्‍य के स्वास्थ्य और पीएचईडी मंत्री भी बने.