उत्तर प्रदेश में बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत अपनी ही सरकार में अवैध खनन से परेशान हैं. चरखारी MLA ब्रजभूषण राजपूत की नाराजगी सामने आई है. उन्होंने जिला प्रशासन और खनन विभाग पर कार्रवाई न करने का भी आरोप लगाया है.

दरअसल, हमीरपुर के चिकासी, बरौली में जमकर अवैध मौरंग खनन हो रहा है. महोबा और उरई में भी अवैध मौरंग खनन किया जा रहा है. जिसके चलते बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत नाराज हैं. महोबा जिले में चरखारी से ब्रजभूषण राजपूत BJP विधायक हैं.

इसे भी पढ़ें- गाजीपुर में गरजे BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेपी नड्डा ने कहा- गलत जगह बटन दबने से माफिया राज आता है

बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने बताया कि चिकासी और बरौली के खंडों में अवैध खनन जारी है. विधायक ने कहा कि NGT के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं. शिकायतों पर खनन विभाग और जिला प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है.

इसे भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, कहा- सपा की आंधी के सामने BJP के उड़ जाएंगे परखच्चे

बता दें कि हमीरपुर के चिकासी में खंड संख्या 18 में अवैध मौरंग खनन जारी है. खनन माफिया रितेश खन्ना अवैध मौरंग खनन करवा रहा है. जालौन के बंदौली खंड संख्या 5-A में जमकर अवैध खनन हो रहा है. ASVP कंस्ट्रक्शन कंपनी का अजय सिंह पर अवैध खनन करवाने का आरोप है. वहीं सरीला के घुरौली में 26/6 में जमकर अवैध खनन जारी है.

इसे भी पढ़ें- Alert: Air India ने दिल्ली-भोपाल फ्लाइट किया कैंसिल, मुंबई-भोपाल flight के समय में हुआ परिवर्तन