Gold Truck Accident Tamil Nadu: तमिलनाडु (Tamil Nadu) में कोयंबटूर से सेलम तक सोने के आभूषण ले जा रहा एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया। वाहन के अंदर 666 करोड़ रुपये की 810 किलो सोने के गहने रखे हुए थे। दुर्घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. इस दौरान सशस्त्र पुलिस के माध्यम से सोने के आभूषणों को एक वैकल्पिक वाहन में सेलम वापस भेज दिया है।
एक लड़की के 3 महबूब, चढ़ा प्यार का ऐसा खुमार की 8वीं-9वीं फेल दो लड़कों ने रच दिया खूनी खेल
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में ट्रक से सोना खाली किया जा रहा है। इस दौरान मौके पर पुलिस कर्मी मौजूद हैं. फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
लड़की का चक्कर, दोस्त के लिए दुश्मनी और खौफनाक साजिश… पढ़िए गोल्ड मेडलिस्ट रेसलर की पूरी कहानी
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि समथुवापुरम के निकट मोड़ पर ट्रक की विंडशिल्ड पर तिरपाल उड़कर आ गिरी। इससे चालक शशि कुमार वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वाहन पलट गया। हादसे में चालक शशि कुमार और सशस्त्र सुरक्षाकर्मी बलराज गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर चिटोड पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।
ट्रक के अंदर था 810 किलो सोना
पुलिस ने बताया कि ट्रक के कंटेनर में रखे आभूषणों पर कोई असर नहीं पड़ा। गहने प्राप्त करने वाले और भेजने वाले ने घटना की जानकारी पर नया वाहन और सुरक्षा कर्मी मौके पर भेज दिया। इसके बाद आभूषणों को पलटे वाहन से नए वाहन में रखवाकर सलेम के लिए रवाना कर दिया गया। इस ट्रक के अंदर 810 किलो सोने के गहने भरे हुए थे।
Navneet Rana: 15 सेकेंड के लिए पुलिस हटा लो, पता नहीं चलेगा…’ नवनीत राणा की ओवैसी भाइयों को चुनौती
दुर्घटना में दो लोग हुए घायल
इस दुर्घटना में ड्राइवर शशिकुमार (29), सुरक्षा गार्ड पालराज (40) और सहायक नवीन घायल हो गए। ड्राइवर शशिकुमार और सुरक्षा गार्ड पालराज को इलाज के लिए भवानी सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलटे मालवाहक वाहन को सोने के आभूषणों के साथ पुलिस स्टेशन ले आई थी, जहां वाणिज्यिक कर अधिकारियों ने इसकी जांच की. पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच सोने के आभूषणों को वापस सलेम भेज दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक