मध्यप्रदेश में आगजनी की दो घटनाएं सामने आई है। पहली घटना खंडवा पुनासा ताप परियोजना के टरबाइन और दूसरी अलीराजपुर में तीन बाइक को आग को आग के हवाले करने की है।

इमरान खान, खंडवा। पुनासा में सिंगाजी ताप परियोजना 600 मेगावाट की इकाई एक के टरबाइन में अचानक आग लगने के बाद मजदूरों में भगदड़ मच गई। आइल का ऑपरेटिंग के दौरान टेंपरेचर बढ़ने से आग लगी थी। परियोजना की फायर टीम ने पहुंचकर ड्राई केमिकल से आग पर काबू पाया। टरबाइन से अभी भी धुआ निकल रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से बिजली उत्पादन बंद कर दिया है। सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट के अधिकारियों ने कहा टरबाइन के पास सीपेज में आग लग गई। आग पर काबू पा लिया गया है, यूनिट फिर से चालू हो गई है।

घर के बाहर खड़ी 3 बाइक में लगाई आग

सुनील जोशी, अलीराजपुर। जिले के जोबट में घर के सामने खड़ी तीन बाइक में अज्ञात द्वारा आग लगाने का मामला सामने आया है। देखते ही देखते 3 लाख से अधिक कीमत वाली 3 बाइक चंद मिनटों में जलकर राख हो गई। आशंका जताई जा रही है कि बाइक चुराने आए होंगे और लॉक नहीं टूटने पर आग लगा दी होगी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुटी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहा है। जानकारी राधेश्याम राठौर बाइक मलिक ने दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H