नई दिल्ली: अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) अब रइसो में शुमार दिग्गजों में टॉप 5 में पहुंच गए है. संपत्ति के मामले में दुनिया के दिग्गज अरबपति और निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) को पीछे छोड़ दिया है. Forbes Real Time Billionaires के अनुसार अब अडानी दुनिया के पांचवें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.

गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth)

गौतम अडानी की संपत्ति दो साल पहले केवल 8.9 अरब डॉलर थी. जो मार्च 2021 में करीब 50.5 अरब डॉलर पर पहुंच गई, इसके बाद मार्च 2022 में संपत्ति करीब दोगुनी होकर 90 अरब डॉलर पर जा पहुंची. शेयरों की कीमतों में आश्चर्यजनक उछाल से संपत्ति बढ़कर 123.2 अरब डॉलर हो गई है. अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में इस साल 19 से 195 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.

गौतम अडानी के आगे की प्लानिंग जानिए

गौतम अडानी ने ग्रीन एनर्जी, मीडिया, एयरपोर्ट के कारोबार में काफी विस्तार किया है. इस महीने की शुरुआत में संयुक्त अरब अमीरात के क्राउन प्रिंस के भाई द्वारा संचालित अबू धाबी की इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी ने अडानी की तीन ग्रीन एनर्जी केंद्रित फर्मों में 2 बिलियन डॉलर का निवेश किया. उन्होंने कहा है कि वह रेनेवेबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स में 70 अरब डॉलर तक के निवेश के लक्ष्य के साथ ग्रीन एनर्जी का दुनिया का सबसे बड़ा प्रोड्यूसर बनना चाहते हैं.

टॉप-4 के दिग्गजों के नाम

  • पहले स्थान पर – Tesla के प्रमुख एलन मस्क (Elon Musk)- 269.7 अरब डॉलर
  • दूसरे नंबर पर – Amazon के जेफ बेजोस (Jeff Bezos)- 170.2 अरब डॉलर
  • तीसरे नंबर पर – LVMH के बर्नार्ड अरनॉल्ट एंड फैमिली (Bernard Arnault & Family)- 166.8 अरब डॉलर
  • चौथे नंबर पर – Microsoft के बिल गेट्स (Bill Gates)- 130.2 अरब डॉलर

टॉप 10 में दो भारतीय. एक अंबानी एक अडानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी आठवें स्थान पर हैं. इस तरह दुनिया के 10 सबसे रईस लोगों में दो भारतीय हैं. एक है अंबानी एक है अडानी. अंबानी की कुल नेट वर्थ 103.70 अरब डॉलर आंकी गई है.

  • Tesla और SpaceX के प्रमुख एलन मस्क (Elon Musk) इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 269.70 अरब डॉलर आंकी गई है.
एलन मस्क
  • जेफ बेजोस 170.2 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं. जेफ बेजोस
jeff bezos
  • फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ट और उनके परिवार की कुल संपत्ति 166.8 अरब डॉलर आंकी गई है और इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज हैं.
की थी सबसे बड़ी डील
  • दुनिया के सबसे रईस लोगों की फोर्ब्स की लिस्ट में बिल गेट्स (Bill Gates) चौथे स्थान पर हैं. उनकी कुल संपत्ति 130.2 अरब डॉलर आंकी गई है.
परोपकार के लिए मशहूर Bill Gates ने भारत और Corona Vaccine को लेकर दिया बेहद विवादित बयान
  • इस सूची में लैरी एलिसन सातवें स्थान पर हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 107.6 अरब डॉलर आंकी गई है.
  • लैरी पेज की कुल संपत्ति 102.4 अरब डॉलर आंकी गई है और वह इस लिस्ट में नौवें स्थान पर हैं.
Larry Page
  • सर्गेई ब्रिन 98.5 अरब डॉलर की कुल नेटवर्थ के साथ 10वें स्थान पर है.
Sergey Brin cropped.jpg

पहले दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में केवल एक ही भारतीय मुकेश अंबानी का नाम होता था. लेकिन अब गौतम अडानी मुकेश अंबानी को पीछे छोड़कर इस लिस्ट के टॉप-5 में आ गए हैं.

ये भी देखें -Mukesh Ambani Birthday: क्या आपको मुकेश अंबानी के संघर्ष के बारे में पता है ?, जाने वो 5 बातें जो आपको नहीं पता होगी

ये भी देखे -World’s Most Expensive Stock, एक शेयर की कीमत 4 करोड़, जानिए इस शेयर के बारें में…