संजय विश्वकर्मा, उमरिया/राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में आईपीएल सट्टा के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में उमरिया जिले के बांधवगढ़ के वाइल्ड टाइगर रिसोर्ट में भी सटोरियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। वहां पर 55 लाख का सट्टा चल रहा था। पुलिस ने 6 आरोपियों गिरफ्तार किया है। इसी तरह राजधानी भोपाल में भी ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 8 आरोपियों को अरेस्ट किया है। आरोपी एक फ्लैट में ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे।

LSG vs GT पर दांव

उमरिया के बांधवगढ़ के वाइल्ड टाइगर रिसॉर्ट गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जॉइंट पर दांव लगाया जा रहा था। 22 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर मानपुर पुलिस ने दबिश देकर 6 आरोपियों सहित 30 लाख 71 हजार ऑनलाइन बुकिंग के साथ 55 लाख, दर्जन भर मोबाइल और टीवी स्क्रीन व अन्य सामग्री जब्त की है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर ने प्रेसवार्ता में मामले का खुलासा किया। पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की कर रही है। पूछताछ में और खुलासे हो सकते है।

तीन लाख का काॅल मैनेजमेंट सिस्टम जब्त

राजधानी भोपाल के मिसरोद रोड स्थित हिमालय रेसींडेसी के फ्लैट के अंदर ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा था। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन लाख का काॅल मैनेजमेंट सिस्टम (मशीन) जब्त किया गया है। साथ ही 27 मोबाइल फोन, एलईडी टीवी, लैपटाप और 23 हजार नगदी जब्त की है। मोबाइल फोन की जांच की गई तो लाखों का हिसाब-किताब मिला हैं। लेन-देन के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। मामले में बृजमोहन चौरसिया, कपिल शर्मा, अंकित राय, अमित साहू, सुरेंद्र राय, राकेश कुमार, प्रदीप कुमार, जितेंद्र रोहेला की गिरफ्तारी हुई है।

छिंदवाड़ा में BJP ला रही अमेठी फॉर्मूला: मंत्री कमल पटेल का दावा- 6 महीने से चल रहा काम, कांग्रेस बोली- क्या यहां भी EVM से होगी छेड़छाड़?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus