कुमार इन्दर/रवि, जबलपुर/दतिया। जबलपुर के ग्राम हनोतिया में मंगलवार को शिव मंदिर के एक पुजारी की अज्ञात हमलावरों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. वहीं घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हडकंप मच गया. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल दो दिन पहले मंदिर की दान पेटी चोरी हुई थी. जिसकी शिकायत शिव मंदिर के पुजारी 65 वर्षीय गोपाल मार्को ने थाने में की थी. वहीं जब मंगलवार सुबह गांव के लोग शिव मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो मंदिर परिसर में पुजारी गोपाल मार्को खून से लथपत मृत अवस्था में मिले. घटना की खबर से गांव में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते मंदिर में ग्रामीणों का हुजूम लग गया.

इसे भी पढ़ें ः MP की सबसे बड़ी चोइथराम मंडी में आज से शुरू नीलामी, कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां

घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची. एफएसएल की टीम द्वारा पुजारी के शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. बता दें कि मृतक पुजारी सरकारी नौकरी से रिटायर होने के बाद मंदिर में ही सेवा कर रहा था. घटना पर पुलिस का कहना है कि मंदिर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएग.

इसे भी पढ़ें ः इंदौर नारकोटिक्स विंग की बड़ी कार्रवाई, 50 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार

दतिया में भी साधू की हत्या

वहीं दतिया जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम चक रामसागर के माता पर रहने वाले एक साधु की अज्ञात बदमाशों ने पत्थरों से कुचलकर नृशंसता पूर्वक हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि हत्या के पहले बाबा ने एक ग्रामीण युवक के साथ स्मैक का नशा किया. यह बात वह ग्रामीण युवक खुद मान रहा है. पुलिस और ग्रामीण उसे हत्या का संदिग्ध मान रहे हैं, सुबह ग्रामीण जब मंदिर में दर्शन करने पहुंचे तो उन्होंने खून बाबा का खून से सना शव देखा. जिसकी सूचना पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें ः विधायक नारायण त्रिपाठी ने किया बड़ा एलान, शत प्रतिशत वैक्सीनेशन होने पर नगर पालिका को देंगे 25 लाख रुपए

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें