लखनऊ. यूपी बीएड एंट्रेस एग्‍जाम के रजिस्‍ट्रेशन शुरू हो गए है. UP JEE BEd के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. जिसके लिए प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार यूनिवर्सिटी बरेली की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं और सभी जरूरी जानकारियों के साथ आवेदन सकते हैं.

बता दें कि भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 15 अप्रैल को जारी कर दिया गया था. इच्‍छुक उम्‍मीदवार 15 मई तक इस भर्ती के लिए आवेदन दर्ज कर सकेंगे. लेट फीस के साथ आवेदन 16 मई से 20 मई तक दर्ज किए जाएंगे. UP JEE BEd में अप्‍लाई करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट mjpru.ac.in पर जाएं. जहां स्‍क्रीन पर दिख रहे UP JEE Bed के लिंक पर क्लिक करें. स्‍क्रीन पर इंट्रेस एग्‍जाम का पेज खुलेगा, यहां आपको यूपी बीएड से रिलेटेड सभी नोटि‍फिकेशन भी मिल जाएंगे. रजिस्‍ट्रेशन करने के लिंक पर जाएं और अपनी डिटेल्‍स दर्ज कर रजिस्‍टर करें. रजिस्‍ट्रेशन पूरा होने के बाद लॉगिन करके और सब्मिट कर दें.

बता दें कि सामान्‍य और ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को एप्लीकेशन फीस एक हजार रुपए सब्मिट करनी होगी. वहीं आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 500 रुपए एप्लीकेशन फीस देनी होगी. प्रवेश परीक्षा की तारिख का एलान अभी नहीं किया गया है. बता दें कि इस वर्ष से बीएड कोर्स की फीस में 30 फीसदी की कटौती की गई है. इसी के साथ इस साल डबल फीस पेमेंट की समस्‍या को दूर करते हुए यूनिवर्सिटी के सर्वर पर यह उपाय कर दिया गया है कि एक बैंक अकाउंट से एक ही बार फीस कटेगी.