बरेली. भाजपा के नवाबगंज से विधायक केसर सिंह की बुधवार को कोरोना से मौत हो गई. भाजपा विधायक की पिछले एक माह से तबीयत खराब चल रही थी. उन्हें एक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था.  बाद में उनकी तबीयत ठीक हो गई. वह घर चले गए. लेकिन दोबारा से उनकी तबीयत खराब हो गई. जिस पर उन्हें फिर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें प्लाज्मा की जरूरत थी. जिस पर उन्होंने प्लाज्मा के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर डोनेट करने की मांग की थी.

विधायक केसर सिंह की 18 अप्रैल को हालत बिगड़ने पर उनके बेटे विशाल गंगवार ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी की थी. कि उनके पापा को बेहतर इलाज नहीं मिल रहा है. उन्होंने प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए थे. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने उन्हें बरेली से 19 अप्रैल को नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया था.

इसे भी पढ़े – राज्य मंत्री ने मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी, खोली सरकारी सुविधाओं की पोल

जहां उनका इलाज चल रहा था. बुधवार दोपहर बाद उन्होंने अंतिम सांस ली. विधायक के बड़े बेटे मुनेंद्र कि 2 साल पहले बीमारी से मौत हो चुकी है. उनका छोटा बेटा विशाल गंगवार साथ में था. उनके परिवार में पत्नी दो बेटियां और एक बेटा है. उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है.

मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करें

  1. Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video
  2. बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया पर आग लगा रही रश्मि देसाई, बिकिनी फोटो देख फैंस के उड़े होश…

 आप खाने-पीने के शौकीन हैं? तो ये खबरें जरूर पढ़े

  1.  Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला
  2.   Perfect पानी पुरी बनाने की पूरी रेसेपी, देखे वीडियो