लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री पंडित सुनील भराला ने सरकारी सुविधाओं की पोल खोल कर रख दी है. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पात्र लिखकर अस्पतालों की अव्यवस्था के बारे में बताया है. भराला ने पत्र में मेरठ में कोरोना से 500 लोगों की मृत्यु का जिक्र किया है. सरकार के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ने खत में लिखा है कि आक्सीजन, बेड और इंजेक्शन की कमी के कारण मेरठ में पांच सौ लोग मर गए.

पंडित सुनील भराला ने मुख्यमंत्री को लिखा है कि इस पत्र के माध्यम से कोरोना सक्रमण की द्वितीय लहर से उत्पन्न जनपद मेरठ की हृदय विदारक व भयावह स्थिति की ओर आपका ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूं. मेरठ में प्रतिदिन लगभग 1500 व्यक्ति कोरोना सक्रमण का शिकार हो रहे है. जबकि यहां के अस्पतालों से दैनिक रूप से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या दैनिक सक्रमित व्यक्तियों के 50 प्रतिशत से भी कम है. परिणाम स्वरुप मेरठ में 1100 से अधिक सक्रिय मरीज मौजद है. इतने अधिक संख्या में सक्रिय मरीजों के लिए मेरठ के सरकारी निजी अस्पतालों में बेड,आक्सीजन व रेमिडीसिविर जैसे आवश्यक प्राणरक्षक दवाओं की बहुत बड़ी कमी महसूस हो रही है. जिसके कारण अबतक लगभग 500 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें – हॉस्पिटल में बदइंतजामी का सच जानने कोविड सेंटर पहुंचे डीएम, की यह कार्रवाई…

भराला ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि इस विषम परिस्थितियों पर तत्काल व्यक्तिगत ध्यान देने का कष्ट करें और मेरठ के अस्पतालों में अतिरिक्त आक्सीजन आपूर्ति, बेड की व्यवस्था व आवश्यक जीवनरक्षक दवाओं की आपूर्ति के लिए आवश्यक निर्देश देने का कष्ट करें.

मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करें

  1. Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video
  2. बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया पर आग लगा रही रश्मि देसाई, बिकिनी फोटो देख फैंस के उड़े होश…

 आप खाने-पीने के शौकीन हैं? तो ये खबरें जरूर पढ़े

  1.  Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला
  2.   Perfect पानी पुरी बनाने की पूरी रेसेपी, देखे वीडियो

इसे भी पढ़ें – VIDEO : मास्क न लगाने पर SI ने मारा थप्पड़, युवक ने भी जड़ा चांटा, हुआ फरार