लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना की महामारी ने एक ओर भारी तबाही मचा रखी है तो दूसरी तरफ बड़े महानगरों से श्रमिकों के पलायन की गंभीर समस्या कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बन रही है. भाजपा सरकार ने ढोल पीटा था कि जो पिछले वर्ष उत्तर प्रदेश आ गए हैं उन सबको रोजगार मिलेगा. करीब 1.5 करोड़ की उपलब्धता का दावा भी किया गया था, लेकिन झूठ खुल गया, सच सामने आ गया. भाजपा ने अपनी जनता को धोखा देकर महापाप किया है. प्रवासी श्रमिकों के प्रति भाजपा सरकार की नीति और नीयत दोनों में खोट के चलते स्थितियां बिगड़ रही हैं.

अखिलेश ने कहा कि बड़े पैमाने पर मजदूरों का फिर पलायन हो रहा है. दिल्ली का आनन्द विहार बस अड्डा, नोएडा तथा देश के अन्य राज्यों से लाखों कामगारों का आना जारी है. इनका काम छूटा, पैसे खत्म अब अपने गांव लौट जाने की बेचैनी है. गतवर्ष की तरह अभी तो रास्ते में इनके खाने-पीने की व्यवस्था में स्वयं सेवी संगठन भी सामने नहीं आए हैं. बड़ी संख्या में आ रहे लोगों की टेस्टिंग और दवाओं की कोई व्यवस्था नहीं है.

इसे भी पढ़ें – भाजपा सरकार को लोगों की जान और तकलीफों की फिक्र नहीं – अखिलेश यादव

यादव ने कहा कि सच तो यह है कि भाजपा सरकार को सिर्फ चुनावों की चिंता रहती है, मानव जीवन बचाने की नहीं. पिछले साल कोरोना के संक्रमण और लाकडाउन के बाद जो हालात बने थे उनसे भाजपा सरकार ने कोई सबक नहीं सीखा. अस्पतालों में इलाज नहीं हैं. जनता सब देख रही है.

इसे भी पढ़े – लोहिया अस्पताल: ऑक्सीजन की कमी से मौत पर मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

  1.      Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला
  2.     Bombay Masala Toast Sandwich ऐसे बनाएं, देंखे Video

मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करें

  1. Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video
  2. बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया पर आग लगा रही रश्मि देसाई, बिकिनी फोटो देख फैंस के उड़े होश…