लखनऊ. बसपा के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इसे यूपी चुनाव से पहले बसपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. हालांकि उपाध्याय 2019 से ही पार्टी से निलंबित चल रहे थे.

वहीं चर्चा है कि वह बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. रामवीर उपाध्याय पांच बार विधायक रहे हैं और पिछली बीएसपी सरकार में वह ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री रह चुके हैं. हालांकि उपाध्याय का परिवार पहले ही बीजेपी का दामन थाम चुका है और कहा जा रहा है कि वह भी जल्द बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. उपाध्याय पश्चिम उत्तर प्रदेश के ब्राह्मण नेता माने जाते हैं और अलीगढ़ और हाथरथ के जिलों में उनका खासा प्रभाव है.

इसे भी पढ़ें – VIDEO : टिकट नहीं मिलने से नाराज नेता पहुंचे थाने, पुलिस के सामने फूट-फूटकर रोए, कही ये बात…

उपाध्याय का बीएसपी से जाना पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. क्योंकि किसी दौर में उपाध्याय बीएसपी चीफ मायावती के करीबी माने जाते थे. वह सादाबाद से विधायक भी रहे हैं और वर्तमान में पार्टी के विधायक थे. हालांकि उनकी पत्नी सीमा उपाध्याय बीजेपी की जिला पंचायत अध्यक्ष है. उपाध्याय परिवार की अलीगढ़ और उसके आसपास के जिलों में पकड़ मानी जाती है.