बाराबंकी. संविदा लाइन मैन की करंट से मौत के मामले में एसडीओ व जेई रामसनेहीघाट पर लापरवाही करने के मामले में एफआईआर दर्ज हुई. अब इनकी मुसीबत बढ़ेगी.

शनिवार की बीती रात करीब दो बजे रामसनेहीघाट तहसील के मूसेपुर गांव के निवासी प्रदीप कुमार वर्मा (24) जो स्थानीय पावरहाउस में संविदा पर लाइनमैन के पद पर कार्यरत था. वहां तैनात जेई ने शनिवार शाम को कहा कि कोटवा सड़क पर ढाबे के पास पोल में फाल्ट हो गई है. वहां जाकर सही कर दो. उसके बाद संविदा लाइनमैन प्रदीप वहां पंहुचा. वह जेई के माध्यम से विद्युत सप्लाई को फाल्ट ठीक करने के लिये बंद करा दिया. इसके बाद सीढ़ी के सहारे पोल पर चढ़ा ही था कि उतने में लाइन चालू हो गई. उस दौरान वह उसी में लगे तारों के जाल में फंस गया और उसकी करंट से मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें –  Perfect पानी पुरी बनाने की पूरी रेसेपी, देखे वीडियो

 

सूचना मिलने पर रामसनेहीघाट कोतवाल सच्चिदानंद राय मयहमराही बल के साथ वहां पहुंचे. उन्होंने देखा कि प्रदीप का शव उसी पोल में फंसा हुआ है. जिसके बाद उन्होंने शव को उतरवाने लगे. इस दौरान कोतवाल भी चोट लगने से घायल हो गए. वैसे चिकित्सकों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है.

इसे भी पढ़ें – VIDEO : मास्क न लगाने पर SI ने मारा थप्पड़, युवक ने भी जड़ा चांटा, हुआ फरार

1.      Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला

2.     रेस्टॉरेंट से भी टेस्टी घर में बनाएं पनीर करी, देंखे Video…

मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करे

  1. Radhe का Trailer, देंखे ये जबरदस्त वीडियो…

  2. Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video