लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के विज्ञापन में यूपी के फ्लाईओवर की जगह कोलकाता का फ्लाईओवर लगा दिया. इसके बाद ये विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विपक्ष ने इस विज्ञापन को लेकर निशाना साधा है. विपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री के झूठ की फिर पोल खुल गई.

विज्ञापन की तस्वीर ट्वीट करते हुए समाजवादी पार्टी ने लिखा है कि मुख्यमंत्री के झूठ की फिर खुल गई पोल! विज्ञापनों में जनता का पैसा पानी की तरह बहाने वालों के पास दिखाने के लिए अपना किया कोई काम नहीं, तो कोलकाता में हुए निर्माण की तस्वीर छाप कर जनता को कर रहे गुमराह, शर्मनाक! यह है झूठ बोलने में नंबर 1 भाजपा सरकार. जिसके “दिन है बचे चार”.

वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने भी इस विज्ञापन को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘ऐसा विकास न सुना होगा न देखा होगा. कलकत्ता का फ़्लाईओवर खींचकर लखनऊ ले आये हमारे CM आदित्यनाथ जी भले ही विज्ञापन में ले आए लेकिन लाए तो.

बताया जा रहा है कि इंडियन एक्सप्रेस में छपे विज्ञापन में यूपी के फ्लाईओवर की जगह कोलकाता का फ्लाईओवर लगा दिया गया है. इस पर समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी और अन्य दलों के नेताओं ने ट्वीट कर भाजपा सरकार पर हमला बोला है. वहीं इंडियन एक्सप्रेस ने ट्वीट कर विज्ञापन में हुई गलती को लेकर माफी मांगी है.

इसे भी पढ़ें – मंत्री की पार्टी कार्यक्रम में फिसली जुबान, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ रहा मजाक, देखिए वीडियो

तृणमूल कांग्रेस के पूर्व मंत्री मुकुल रॉय ने ट्वीट कर विज्ञापन पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को अपनी पार्टी बचाने के लिए उत्तर प्रदेश के विज्ञापन पर पश्चिम बंगाल की तस्वीर लगाई गई है.

Read more – NEET Exam & JEE Result Today After Much Delay