लखनऊ. अपना दल (एस) के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद के सदस्य अजय प्रताप सिंह का रविवार को निधन हो गया. इससे अपना दल (एस) परिवार में शोक की लहर है.

अपना दल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि अजय प्रताप सिंह के असमय निधन से पार्टी और देश को अपूर्णीय क्षति पहुची है. अजय प्रताप सिंह का कोरोना संक्रमण की वजह से रविवार को आकस्मिक निधन हो गया. उनके निधन से अपना दल (एस) परिवार को गहरा झटका लगा है.

अनुप्रिया पटेल ने सिंह के असामयिक निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि अजय प्रताप सिंह के निधन से मन अत्यंत दुःखी है. उनका असमय हम सबको छोड़कर चले जाना पार्टी और देश के लिए अपूर्णीय क्षति है. पटेल ने ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति और परिजनों, सहयोगियों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की हैं.

इसे भी पढ़ें – BIG NEWS : 2018 बैच की पीसीएस का कोरोना से निधन

पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल ने सिंह के निधन गहरा शोक व्यक्त किया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ जमुना प्रसाद सरोज ने सिंह के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि हमने एक छोटा भाई खो दिया है. अजय प्रताप सिंह के निधन से अपना दल (एस) परिवार को अपूर्णीय क्षति हुई है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल और प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव ने उनके निधन पर दुःख व्यक्त किया है.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें