मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने आज यूपी सरकार के कैबनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह और मुरादाबाद शहर के भाजपा विधायक रितेश गुप्ता सहित सभी आरोपियों को 2014 के कांठ में मंदिर के लाउडस्पीकर को लेकर हुए बवाल मामले में बाइज्जत बरी कर दिया है. इस घटना में तत्कालीन जिला अधिकारी चंद्रकान्त घायल हुए थे.

लगभग साढ़े सात साल बाद अदालत का फैसला आया है. इस मामले में सभी 70 से अधिक आरोपियों को अदालत ने दोषमुक्त कर दिया है. जब ये घटना हुई थी तब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी और लाउडस्पीकर को लेकर भाजपा ने महापंचायत बुलाई थी. जिसमें बवाल हो गया था. आगजनी और ट्रेन रोकी गई थी. पुलिस ने 70 से अधिक भाजपा नेताओं को इसमे आरोपी बनाया था. आज बाईज्जत बरी होने के बाद भाजपा नेताओं ने इसे न्याय की जीत बताया और अपनी खुशी जाहिर की.