लखीमपुर खीरी. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह बुधवार को लखीमपुर खीरी पहुंचे. उन्होंने रामनगर लाहबड़ी के मृतक किसान नछत्तर सिंह के परिजनों से मुलाकात की. उनके साथ पंजाब नेता विपक्ष हरपाल चीमा, विधायक बलजिंदर कौर, कुलतार सिंह, अमरजीत सिंह और कई आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

संजय सिंह ने कहा कि ‘विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा, पंजाब सहप्रभारी, MLA बलजिंदर कौर, कुलतार सिंह, अमरजीत संधवा, यूपी अध्यक्ष सभाजीत सिंह के साथ लखीमपुर पीड़ित परिवारों से मिलने आया हूं. 55 घंटे पुलिस हिरासत के बाद जाने की अनुमति मिली, लेकिन अब तक मंत्री और उनके बेटे की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

बता दें कि रिहा के बाद संजय सिंह अपनी टीम के साथ सीधे लखीमपुर पहुंचे. उन्हें मंगलवार रात औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया था. यूपी पुलिस ने संजय सिंह और 15 अन्य को आईपीसी की धारा 151/107 के तहत उन्हें मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया था. जैसे ही संजय सिंह रिहा हुए सीधे लखीमपुर खीरी पहुंच गए हैं.