भदोही. लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के विरोध में सपा कार्यकर्ता सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदियानाथ का पुतला फूंकने जा रहे थे. इस दौरान सपाइयों और पुलिस में जमकर झड़प हुई.

कलेक्ट्रेट पर डीएम ऑफिस के बाहर लखीमपुर मामले को सपाई लेकर पुतला फूंकने जा रहे थे. पुतला छिनने को लेकर पुलिस और सपाइयों में धक्का-मुक्की हुई. जिससे पूर्व विधायक जमीन पर गिर गए. पुलिसकर्मी काफी मशक्कत के बाद पुतला छिनने में कामयाब हुए.

इसे भी पढ़ें – लखीमपुर घटना : प्रशासन ने की घोषणा, मृतक किसानों के आश्रितों को नौकरी, 45 लाख का मुआवजा

बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद किसानों में भारी आक्रोश है. जगह-जगह किसान इस घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.