सिराज अहमद, लखनऊ. राजधानी लखनऊ में ओवरलोड मौरंग ले जा रहा डंपर पलट गया. इससे ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई. यह खतरनाक घटना फैजुल्लागंज के दाऊद नगर चौराहे के पास हुई.

प्रशासन की लापरवाही के चलते आए दिन खतरा बना रहता है. एक और ओवरलोड गाड़ी की एक्सीडेंट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ओवरलोड मौरंग ले जा रहा डंपर अचानक पलट गया. गाड़ी के नीचे काफी देर से ड्राइवर दबा हुआ है, जिससे उसकी मौत हो गई. लेकिन पुलिस मूक दर्शन बनी रही. वहीं गाड़ी में बैठा दूसरा व्यक्ति फरार हो गया है. पुलिस की लापरवाही के चलते दिनभर नो एंट्री में भी बड़े वाहन गुजरते हैं. यहां पतली सड़क होने के कारण खतरा बना रहता है.

इसे भी पढ़ें – कैमिकल फैक्ट्री में हादसा, एक की मौत, दो गंभीर, CM ने लिया संज्ञान

जानकरी मिलते ही घैला चौकी इंचार्ज दीवान असलम खान और मड़ियाहूं इस्पेक्टर मनोज सिंह मौके पर घटना स्थल पहुंचे. ड्राइवर की लाश गाड़ी में दबी हुई है. पुलिस शव को चाह कर भी नहीं निकाल पा रहे है. इस डंपर पर आगे और पीछे नंबर ही नहीं है. अब सवाल ये है कि आखिर किस के सर पर बगैर नंबर के यह गाड़ी चल रही हैं.

Read more – Delhi Government Announces Ex-Gratia of Rs 1 Crore to Families of Martyrs from Défense Forces