आगरा। उत्तर प्रदेश के दबंगों ने दारोगा प्रशांत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सब इंस्पेक्टर की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने सब इंस्पेक्टर के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की. शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और जनपद की एक सड़क का नामकरण प्रशांत यादव के नाम पर करने की भी घोषणा की.

यह मामला खंदौली के नाहर्रा गांव का है. दो भाईयों के बीच आलू खुदाई को लेकर विवाद हो गया. विवाद की जानकारी पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही पुलिस टीम गांव पहुंची. दरोगा प्रशांत ने झगड़े को सुलझाने की कोशिश की. इसी दौरान विश्वनाथ ने फायर कर दी. गोली लगने से दारोगा की मौत हो गई. मौके पर एसएसपी समेत कई अधिकारी पहुंचे.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार गांव नोहर्रा में दो सगे भाइयों में आलू की उपज को लेकर विवाद हो गया था. जिसको लेकर छोटा भाई विश्वनाथ मजदूरों को धमका रहा था. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम गांव पहुंची थी. आलू की खुदाई के दौरान विवाद बढ़ गया. तभी तंमचे से गोली चल गई. गोली सीधे दरोगा प्रंशात के गर्दन पर जा लगी. इससे उनकी मौत हो गई.

मुख्यमंत्री ने इस घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा. उन्होंने शहीद के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है. प्रदेश सरकार शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान करेगी.

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें