सीतापुर. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश पुलिस ने 36 घंटे के हाउस अरेस्ट के बाद आखिर गिरफ्तार कर लिया. उन पर धारा 144 के उल्लंघन और शांति भंग करने का आरोप लगाया गया है. उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्जज कर ली गई है. जल्द ही मजिस्ट्रेट के सामने प्रियंका गांधी को पेश किया जाएगा.

बता दें कि प्रियंका गांधी रविवार को लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद पीड़ित किसानों से मिलने के लिए निकली थीं, तभी उन्हें हाउस अरेस्ट किया गया था. सीतापुर पु​लिस ने प्रियंका गांधी पर धारा-144 का उल्लंघन करने और शांतिभंग की धाराएं लगाई हैं. जानकारी के मुताबिक उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें – एक और वीडियो वायरल, किसानों को कुचलकर गाड़ी से उतरकर भाग रहा शख्स कौन ?

गौरतलब है कि प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लखीमपुर हिंसा से संबंधित एक वीडियो शेयर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी से कुछ सवाल करते हुए ऐलान किया था कि सरकार चाहे तो उन्हें गिरफ्तार कर ले, मगर वो बिना पीड़ित किसान परिवारों से मिले वापस नहीं लौटेंगी.

Read more – 18,346 Infections Logged; Kerala Records Declining COVID Graph