लखनऊ। मोहनलालगंज बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने ट्वीट कर कहा कि लखनऊ में कोरोना संक्रमण नियंत्रण से बाहर है. शहर में श्मशान घाटों पर लाशों के ढेर लगे हुए हैं. ऐसे में पंचायत चुनावों से ज्यादा जरूरी लोगों की जान बचाना है.

कौशल किशोर ने कहा कि इस समय पंचायत चुनाव नहीं बल्कि लोगों की जान बचाना सरकार के लिए जरूरी होना चाहिए. उन्होंने पंचायत चुनाव स्थगित करने की मांग की है. उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग से पंचायत चुनाव की तारीख एक महीने बढ़ाने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें – कोरोना की रफ्तार तेज, लखनऊ के कब्रिस्तान में नहीं है शव को दफनाने की जगह

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में बुधवार को बीते 24 घंटों में संक्रमण के 20,510 नए केस आए. इससे सक्रीय मामलों का आंकड़ा बढ़कर 1,11,835 हो गया है. वहीं 4517 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. 68 मरीजों की मौत हुई. अब तक 9,376 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है.

इसे भी पढ़ें- मृत्यु भोज में जाना ग्रामीणों को पड़ा भारी, गांव में हुआ कोरोना विस्फोट, 93 लोग हुए संक्रमित 

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें