साल 2009 में रीता बहुगुणा जोशी के घर को जलाने का प्रयास करने वाले एक आरोपी नेता को अब बीजेपी ने अपने पार्टी में सदस्यता दिलाई है. जिसके बाद से उत्तर प्रदेश में बवाल शुरू हो गया है. बता दें कि उस समय रीता बहुगुणा जोशी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हुआ करती थीं और अभी वे प्रयागराज से भाजपा सांसद है.

लखनऊ में बीजेपी मुख्यालय पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बसपा के कई प्रमुख नेताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इसमें बसपा के बीकापुर के पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बबलू भी शामिल रहे, जिन पर 2009 में उस वक्त कांग्रेस की तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने का आरोप लगा था.

इतना ही नहीं दयाशंकर सिंह के परिवार को अपशब्द कहने के मामले में भी बबलू पर आरोप लगे थे. लेकिन आज जितेंद्र सिंह बबलू को बीजेपी ने अपनी पार्टी का मेंबर बनाया है. इसे लेकर ना केवल बीजेपी में ही बगावत के सुर फूट रहे हैं बल्कि विपक्षी दलों को भी बैठे बिठाए बीजेपी को घेरने का एक मौका मिल गया है.

नाराज हुईं रीता बहुगुणा जोशी

ऐसे में अब उनके पार्टी में शामिल होते ही रीता बहुगुणा जोशी की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आ गई है. उन्होंने जोर देकर कहा है कि बीजेपी ज्वाइन करने से पहले जितेंद्र ने कई तथ्य छिपाएं हैं और वे इस सिलसिले में अब जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव से बात करने जा रही हैं. अभी वे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस सिलसिले में बात करने जा रही हैं. उनकी पूरी कोशिश है कि उनके विरोध के बाद जितेंद्र सिंह बबलू का पत्ता काट दिया जाए. वैसे बुधवार को जितेंद्र के अलावा BSP के दो, कांग्रेस के एक नेता ने भी बीजेपी ज्वाइन की है. पंकज मोहन सोनकर (कांग्रेस), श्याम शंकर तिवारी, मनोज शर्मा (बीएसपी), प्रवेश सिंह (बीएसपी) और बीना लवानिया (समाज सेविका) बीजेपी में शामिल हुए हैं.