आगरा। एक युवक ने शहर की युवतियों की धमकी से परेशान होकर मंगलवार सुबह फेसबुक पर खुदकुशी से संबंधित पोस्ट की है. जानकारी होने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद साइबर सेल युवक के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. युवक ने फेसबुक पोस्ट में कुछ लड़कियों और महिलाओं को खुदकुशी के लिए जिम्मेदार बताया है. युवक किस इलाके का रहने वाला है इस बात की जानकारी अभी नहीं हो सकी है.

युवक ने पोस्ट में लड़कियों और महिलाओं के नाम का जिक्र किया है. इसमें उसने लिखा है कि वह पड़ोस में रहने वाली दो लड़कियों से बहुत दुखी हो चुका है. मुझे और मेरी मां को ये लड़कियां बहुत परेशान कर रही हैं. मेरे खिलाफ झूठे केस करती हैं. लगभग एक वर्ष से पीछे पड़ी हैं. कभी छेड़छाड़ का आरोप लगाती हैं तो कभी दुष्कर्म का. मैंने पुलिस से शिकायत की, लेकिन वे नहीं मानीं.

इसे भी पढ़ें – अहमदाबाद से प्रधानी का चुनाव लड़ने गांव लौटे लघु उद्यमी की पीट-पीटकर हत्‍या

जांच पड़ताल में जुटी है पुलिस 

युवक ने आगे लिखा है कि अब सीतापुर से एक फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया है. जबकि आज तक मैं सीतापुर नहीं गया. मैं मानसिक रूप से बहुत परेशान हो चुका हूं. इसलिए खुदकुशी कर रहा हूं. मेरी मौत की जिम्मेदार ये दोनों लड़कियां और उनकी दो सहेलियां हैं. युवक की फेसबुक से जुड़े लोगों ने यह पोस्ट देखी तो पुलिस को सूचना दी. युवक आगरा का रहने वाला है, लेकिन किस इलाके का है यह अभी जानकारी नहीं है. फेसबुक प्रोफाइल के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें