लखनऊ. राजधानी लखनऊ के चिनहट में ऑक्सीजन प्लांट में रीफिलिंग के दौरान सिलेंडर फटने से बड़ी दुर्घटना हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं पांच लोग गंभीर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लिया है. उन्होंने इस हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं.

चिनहट में केटी प्लांट पर रिफलिंग के दौरान सिलेंडर में विस्फोट हो गया. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए हैं. दो लोगों की मौके पर ही जान चली गई. एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. जोरदार ब्लास्ट होने से प्लांट की छत उड़ गई. हादसे में मरने वाले और घायल लोगों की पहचान नहीं हो पा रही है. कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं.

इसे भी पढ़े – CM का सख्त निर्देश : कोविड मरीजों की दैनिक रिपोर्ट पोर्टल पर रोज हो अपलोड

हादसे के बाद जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. राहत और बचाव कार्य की जिलाधिकारी खुद मॉनीटरिंग कर रहे हैं. पुलिस कमिश्नर भी घटनास्थल पर हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद है.

इसे भी पढ़ें – आरोप : डॉक्टर बने जल्लाद, परिजन बोले – मरीज को पीट-पीट कर मार डाला

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें