बाराबंकी. केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री व प्रदेश के जलशक्ति मंत्री ने सोमवार को जिले के तहसील सिरौलीगौसपुर के बाढ़ प्रभावित इलाको का हवाई सर्वेक्षण किया. सर्वेक्षण के दौरान दोनों ही मंत्रियों को व्यवस्था चुस्त दुरुस्त दिखाई पड़ी वहीं हवाई सर्वेक्षण करने की पूर्व में सूचना के फलस्वरूप जिले का सिचाई महकमा भी अलर्ट मोड़ में दिखाई दिया. सिचाई विभाग के बाढ़ कार्यखण्ड के प्रमुख एक्सईएन इंजीनियर शशिकांत सिंह समेत अवर अभियंता व अन्य बाढ़ खण्ड का स्टाफ बंधे पर उपस्थित रहे.

बताते चलें कि जिले की दो तहसीले सिरौलीगौसपुर व रामनगर के सैकड़ों गांव दशकों से बाढ़ की विभीषिका को झेल रहे इन गांवों में घाघरा नदी (सरयू) का प्रकोप काफी अधिक होता है. वहीं सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह हवाई सर्वेक्षण पर निकले और सिरौलीगौसपुर तहसील के बाढ़ प्रभावित गावों की स्थिति को देखा. वहीं पूर्व से मिली सूचना के अनुसार अधिषासी अभियंता शशिकांत सिंह समेत पूरा बाढ़ कार्यखण्ड के कर्मी व अभियंता मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें – CM योगी ने विभिन्न परियोजनाओं का किया लोकार्पण, कहा- डबल इंजन से कई गुना होता है विकास

जलशक्ति मंत्रियों ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर सन्तोष जताते हुए तस्वीरे शेयर की है. निरीक्षण के उपरांत उड़न खटोला अयोध्या जिले के बाढ़ प्रभावित इलाके के सर्वेक्षण के उड़ गया वहीं इस दौरान विभिन्न गांवों में हेलीकॉप्टर कक देखने के लिए बाढ़ प्रभावित गांवों के रहने वालों का तांता लग गया.

Read more – Draft Guidelines Prepared Against Fake Vaccination Drive: BMC tells Bombay HC