एक अलग तरह का मामला देखने में आया है. बुलेट चलाते हुए वीडियो बनाना एक युवक को महंगा पड़ गया. ‘मुझको ऐसी हाईफाई एक लुगाई चाहिए’ गाने पर बिना हेलमेट बुलेट चलाने वाले युवक को यातायात विभाग ने 9 हजार रुपए का चालान भेजा है. यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है और अब चालान कटने के बाद लोग मजे ले रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के कानपुर में खालिद अहमद ने एक म्यूजिकल ऐप का इस्तेमाल करते हुए बुलेट चलाते वीडियो बनाया. इस वीडियो में वह एक गाने की लिपसिंग करते हुए दिख रहा है. इस वीडियो में गाना चल रहा है- ‘मुझे एक ऐसी हाईफाई लुगाई चाहिए.’ खालिद को लुगाई तो नहीं मिली लेकिन कानपुर यातायात विभाग ने 9 हजार का चालान जरूर भेज दिया. खालिद अहमद पर बिना हेलमेट ड्राइविंग समेत चार नियमों का उल्लंघन का आरोप लगा है. उसके घर पर 9 हजार रुपए का चालान भेजा गया है.
#कानपुर– कल्याणपुर में रहने वाले युवक को बुलेट पर टिक टॉक वीडियो बनाना पड़ा भारी।
वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। @kanpurtraffic ने ऑनलाइन ₹9000 का किया चालान।@Uppolice @uptrafficpolice pic.twitter.com/dRJEyD27QJ— Divas pandey (@divaspandeynews) December 7, 2021
इसे भी पढ़ें – जंगलराज : सेना अफसर की पत्नी को BJP विधायक के गनर ने सरेआम बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल
चालान होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर युवक का मजाक बना रहे हैं. कल्याणपुर के मसवानपुर का रहने वाला खालिद अहमद एक भोजपुरी एल्बम में भी काम कर चुका बताया जा रहा है. करीब एक हफ्ते पहले उसने एक म्यूजिकल ऐप पर गोविंदा की सुपरहिट मूवी के गाने पर बुलेट पर झूमते हुए वीडियो बनाया और उसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वायरल हो रहा है. इसके बाद पुलिस विभाग ने 9 हजार रुपए का चालान भेज दिया.