बाराबंकी. जिले में एक ससुर पर दामाद भारी पड़ गया और ससुर को हराकर दामाद ग्राम प्रधान बन गया. ताजा मामला हैं विकास खंड रामनगर से जुड़े ग्राम पंचायत तपेसिपाह का. यहां मनीराम यादव, महेंद्र, राकेश व सुशील कुमार प्रधान पद के प्रत्याशी थे. उसमें मनीराम व सुशील कुमार रिश्ते में ससुर व दामाद हैं. बीती 3 मई को हुई मतगणना में मनीराम यादव को शिकस्त देकर सुशील कुमार ग्राम प्रधान बन गए हैं.

बताते चलें मतगणना के बाद से ये चुनाव चर्चा का विषय मे बना हुआ है. दरसल तपेसिपाह गांव में चार प्रत्याशियों में रिश्ते में ससुर व दामाद का आमने-सामने एक ही पद पर प्रतिद्वंद्वी बने थे. चुनाव के दौरान चर्चा का विषय था. मतगणना के शुरुआती रुझान से दामाद सुशील कुमार आगे चलता रहा और अंत मे 201 वोट पाकर वो अपने ससुर समेत अन्य प्रत्याशियों को करारी शिकस्त देकर हरा दिया.

इसे भी पढ़ें – कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले प्रधान पति समेत 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज

जबकि ससुर को 188 वोट मिले. वहीं महेंद्र को 198 वोट मिले. राकेश को 184 वोट मिले. जिसके बाद सुशील ने अपनी जीत दर्ज की वहीं सुशील की बात की जाए तो वो पूर्व में गांव के विभिन्न सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे हैं. वहीं ससुर ने सुशील के विजयी होने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए गांव के लोगों को धन्यवाद दिया है.

इसे भी पढ़ें – आरोप : डॉक्टर बने जल्लाद, परिजन बोले – मरीज को पीट-पीट कर मार डाला

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें