हरदोई. कोरोना काल में लगातार दिल को दहला देने वाली तस्वीर सामने आ रही है. सामान्य मृत्यु होने पर भी परिवार वाले भी कंधा देने से इनकार कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र से मानवता को शर्मसार कर देनी वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला की बुखार के चलते मौत हो गई तो परिवार वालों के अलावा ग्रामीणों ने भी उससे दूरी बना ली. कोरोना से मौत की आशंका के चलते लोगों ने उसके पास जाने तक से कतराने लगे. जब कंधा देने की बारी आई तो सभी किनारे हो गए. इसके बाद महिला के बेटे ने अपने साथी की मदद से मां के शव को चारपाई पर श्मशान लेकर पहुंचा.

बिलग्राम क्षेत्र के अलमापुर मजरा सदरपुर गांव में एक महिला की कुछ दिन पहले हालत बिगड़ गई थी. कई दिनों तक जुकाम-बुखार और गले में खराश आदि परेशानियों से जूझ रही थी. परिजन उसकी कोरोना की जांच नहीं करा सके. परिवार व गांव के लोग उसे कोरोना से संक्रमित होने की आशंका जता रहे थे. महिला का एक बेटा सर्वेश दिव्यांग है. मां की मौत के बाद जब उसे परिवार व गांव के लोगों ने कंधा देने से इंकार कर दिया तो बेटे ने समाजसेवी धीरूभाई पटेल से संपर्क किया.

इसे भी पढ़ें – सलाम : मरने के बाद अपनों ने छोड़ा साथ तो पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए बढ़ाया हाथ

वह अपने साथियों के साथ मदद करने को पहुंच गए. महिला के शव को चारपाई पर रखकर श्मशान गांव से करीब 500 मीटर की दूरी पर ले गए. घाट से कुछ पहले बेटे ने मां के शव को दफना दिया. धीरू ने कहा कि उनके साथ युवाओं की टीम इंसानियत के लिए काम कर रही है.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें